अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एनसीबी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, बॉलीवुड के कई नाम सामने आ रहे हैं. जिन पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा भी एनसीबी के रडार पर आ गई हैं. एनसीबी चारों को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रही है.
सुशांत केस की जांच की आंच अब बॉलीवुड की बड़ी और नामी एक्ट्रेस तक पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों की पड़ताल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने जांच का दायरा बढ़ाया तो ड्रग्स केस में बड़े नाम जुड़ते चले गए. एनसीबी की टीम को कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ़ सबूत मिले हैं, अब उनमें से चार से पूछताछ की तैयारी हो रही है.
जिन चार लोगों को पूछताछ के लिए समन किया है वो सभी जाने-माने नाम हैं और कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. इनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा के नाम शामिल हैं. जिन्हें एनसीबी समन भेजने की तैयारी कर रही है.
पहला नाम सारा अली खान का है. सारा अली खान और सुशांत ने फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था. खबरों के मुताबिक सारा अली खान सुशांत के फार्म हाउस पर पार्टी करने जाती थीं.
दूसरा नाम श्रद्धा कपूर का है. श्रद्धा सुशांत के साथ छिछोरे फिल्म में काम कर चुकी हैं. खबरों के मुताबिक श्रद्धा कपूर भी सुशांत के फार्म हाउस पर पार्टी करने जाती थीं.
इसके अलावा रकुलप्रीत सिंह का नाम भी शामिल है. रकुल प्रीत और रिया अच्छी दोस्त थी. सूत्रों के मुताबिक रकुल प्रीत रिया के साथ ड्रग्स लेने फॉर्म हाउस जाया करती थी.
एनसीबी की लिस्ट में चौथा नाम सिमोन खंबाटा का है. सिमोन खंबाटा जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं.
दरअसल सुशांत का फार्म हाउस पावना डैम के पास है, और वहां के एक बोटमैन जगदीश गोपीनाथ दास को आजतक ने खोज निकाला था. उसमें बोटमैन ने कई बड़े खुलासे किये थे. बोटमैन ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी टीम भी पावना डैम घूमने आती थी. सुशांत के साथ सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रिया चक्रवर्ती पावना डैम आती थीं. श्रद्धा कपूर एक बार सुशांत के साथ आई थीं. सारा अली खान सुशांत के साथ तीन-चार बार बोट पर बैठकर पावना डैम गई हैं.
बोटमैन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने भी यही बयान दिया था. बॉलीवुड में फैले ड्रग के जाल को काटने के लिए एनसीबी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मुंबई से लेकर गोवा तक छापे पड़ रहे हैं. ऐसे में 4 बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ के बाद बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली और कितने नाम आएंगे ये देखना होगा.