scorecardresearch
 

सुशांत केसः शोविक ने लिया कई ड्रग पेडलर्स का नाम, फिर हुआ एक्शन

शोविक ने अपने बयान में कहा कि ये सुशांत ही थे, जो खुद मुझसे ड्रग्स मांगते थे. आजतक के पास शोविक का वो इकबालिया बयान भी मौजूद है. इस केस में रिया और शोविक से जुड़े कई सच सामने आए हैं.

Advertisement
X
शोविक के खुलासे ने एनसीबी का काम आसान कर दिया
शोविक के खुलासे ने एनसीबी का काम आसान कर दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोविक के बयान में कई ड्रग पेडलरों के नाम
  • केजे भी शोविक को पहुंचाता था ड्रग्स
  • शोविक ने कहा, ड्रग्स मांगते थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन का हर राज बेपर्दा हो रहा है. रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शोविक इस केस की सबसे अहम कड़ी बन गए हैं. उन दोनों के इकबालिया बयान एनसीबी के लिए वो हथियार बन गए हैं, जो ड्रग मंडली की ताबूत में एक के बाद एक कील ठोक रहे हैं. शोविक ने ही अपने बयान में ड्रग पेडलर 'केजे' का नाम लिया था. केजे यानी कर्मजीत सिंह. मुंबई में ये एक बड़ा ड्रग डीलर है. केवल मुंबई ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका ड्रग्स सप्लाई करने का बड़ा कारोबार है. 

Advertisement

शोविक ने अपने बयान में कहा कि ये सुशांत ही थे, जो खुद मुझसे ड्रग्स मांगते थे. आजतक के पास शोविक का वो इकबालिया बयान भी मौजूद है. इस केस में रिया और शोविक से जुड़े कई सच सामने आए हैं. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वो खुलासा आपकी आंखें खोल देगा. रिया और सुशांत के रिश्तों से लेकर शोविक और सुशांत के रिश्तों का वो सच, जिससे सब अंजान थे. वो सच जिससे दुनिया भी अंजान थी. क्योंकि आजतक के पास है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिया गया शोविक का वो इकबालिया बयान, जिसमें उसने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर सिर्फ अपना गुनाह ही कबूल नहीं किया, बल्कि सुशांत और उसके इर्द-गिर्द चलने वाले ड्रग्स सिंडिकेट की एक-एक सच्चाई उजागर कर दी.

एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत ये बयान सिर्फ शोविक ने सिर्फ जांच अधिकारी के सामने ही नहीं दिया, बल्कि इंग्लिश की टाइपिंग जानने की वजह से उसने खुद ही एनसीबी के दफ्तर में कंप्यूटर पर बैठ कर अपने हाथों से उसने ये बयान टाइप किया था. इस बयान में शोविक ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें तो लिखी ही, उसने सुशांत से अपनी पहली मुलाक़ात से लेकर उसके लिए ड्रग्स खरीदने की पूरी कहानी का जिक्र भी किया. 

Advertisement

शोविक ने अपने बयान में लिखा कि उसकी बहन रिया अप्रैल 2019 में सुशांत से मिली थी. दिसंबर 2019 से रिया और सुशांत साथ-साथ रहने लगे. रिया ने ही शोविक को सुशांत से मिलवाया और सुशांत के न्यौते पर वो अप्रैल 2019 में पहली बार सुशांत के घर गया था. उसने अपने बयान में लिखा है कि एक इंसान के तौर पर सुशांत बहुत ही गर्मजोशी से मिलने वाले और रिश्ते निभाने की सहालियत रखने वाले शख्स थे. सुशांत के घर आने जाने के दौरान ही उसे ये पता चला कि सुशांत बड्स और वीड लेते हैं. बाद में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने भी उसे ये बात बताई. बाद में उसने कई बार सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाई और उसे उन तक पहुंचवाया. 

ये पूछे जाने पर कि 16 मार्च 2020 को आपके और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर जो चैट हुई थी, उसका सच क्या है. शोविक ने एनसीबी के इस सवाल का भी जवाब दिया. शोविक ने लिखा कि व्हाट्स एप पर चैट करते हुए मुझे मेरी बहन ने बताया सुशांत दिन में चार से पांच बार मैरिजुआना यानी गांजा पीते हैं. और तब मैंने रिया से कहा कि मैं उनके लिए 5 ग्राम बड का इंतजाम कर सकता हूं, जिससे कम से कम 20 सिगरेट तैयार हो जाएगी. इसके बाद मैंने अपने दोस्त अब्देल बासित परिहार से बात की और बड की कीमत रिया और सुशांत के हाउस मैनेजर मिरांडा को बता दी. मैंने मिरांडा का नंबर बासित को दिया. बासित ने सैमुअल का नंबर अपने एक दोस्त जैद को दिया और जैद ने 17 मार्च 2020 को सुशांत के लिए उनके घर के पास ड्रग्स की डिलिवरी की.

Advertisement

अपने इस इकबालिया बयान में शोविक ने तफ्सील से एनसीबी के सारे सवालों के जवाब भी लिखे हैं. एक सवाल के जवाब में शोविक ने जो लिखा है, उसके मुताबिक सुशांत ने कई मौकों पर खुद भी उसे ड्रग्स के लिए फोन किया था. शोविक के मुताबिक "15 से 17 अप्रैल 2020 के दौरान सुशांत ने मुझे फ़ोन कर बताया कि उनके बड और वीड का स्टॉक अब खत्म हो रहा है और ये बात उन्होंने अपने मैनेजर मिरांडा को भी बता दी है. इसके बाद मिरांडा ने जब मुझसे संपर्क किया, तो मैंने बताया कि मैं बार-बार ड्रग्स का इंतजाम नहीं कर सकता. लेकिन इस बार उसने मुझे रिया से बात करने को कहा. रिया तब सुशांत के साथ ही थी और उसने कहा कि सुशांत के लिए फिलहाल कोई भी ड्रग्स चलेगा. उसके बाद मैंने बासित से बात की और उन्हें बताया कि बासित के पास फिलहाल बड या वीड नहीं बल्कि सिर्फ हशीश ही रखी है. दोनों इसके लिए तैयार हो गए और तब मैंने बासित के जरिए सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत के पास हशीश की डिलिवरी कराई."

ड्रग्स के पैसों के बारे में पूछे जाने पर शोविक ने अपने जवाब में लिखा है कि उसने खुद तो कभी ड्रग्स के लिए पैसे नहीं दिए और ना ही कभी ड्रग्स के पैसे लिए. लेकिन हां, उसने एक ऐसा मौका जरूर याद है, जब रिया ने अपने क्रेडिट कार्ड से सुशांत के ड्रग्स के पैसे दिए थे. बहरहाल, अब शोविक का यही इकबालिया बयान खुद शौविक के साथ-साथ रिया, मिरांडा, दीपेश और दूसरे कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement