scorecardresearch
 

सुशांत केसः बॉलीवुड की हीरोइनों के बाद अब हीरो का नंबर, हो सकती है पूछताछ

अब नंबर बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं का आने वाला है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स कनेक्शन में टॉप एक्टरों को भी बुलाया जा सकता है. इन एक्टरों का नाम या तो गिरफ्त में आए पेडलर्स ने बताए या फिर अब तक कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से लेकर बाकी हीरोइनों तक ने लिए.

Advertisement
X
बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों के बाद अब बड़े हीरो की बारी है
बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों के बाद अब बड़े हीरो की बारी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में एनसीबी की एंट्री से खुले कई राज
  • मायानगरी की कई बड़ी हस्तियां हुईं बेनकाब
  • अब एनसीबी के रडार पर हैं कई अभिनेता

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने जांच शुरू की. और जब एनसीबी ने बॉलीवुड में एंट्री की तो हड़कंप मच गया. कई बड़े नाम नशे की मंडली के मेंबर निकले. हीरोइन की बात करें तो बॉलीवुड के तीन नाम एनसीबी के घेरे में आ गए. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर. मगर अब बड़े हीरो पर भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तलवार लटक रही है. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी के पास कई बड़े हीरो के नाम वाली लिस्ट है, जिनसे जल्द ही पूछताछ शुरू हो सकती है. 

Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने परेड हो गई. दीपिका से लेकर सारा तक और रकुल प्रीत से लेकर श्रद्धा कपूर तक. सभी को एनसीबी के दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ा. कड़े सवालों से रूबरू होना पड़ा. कई घंटों तक पूछताछ का सामना करना पड़ा. तीन बड़ी हीरोइनों पर ही एक दिन में 16 घंटे तक सवालों की बौछार हुई. उनसे ड्रग्स चैट पर सवाल हुए. ड्रग्स के इस्तेमाल पर सवाल दागे गए. पेडलर्स से कनेक्शन पर सवाल पूछे गए. 

अब नंबर बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं का आने वाला है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स कनेक्शन में टॉप एक्टरों को भी बुलाया जा सकता है. इन एक्टरों का नाम या तो गिरफ्त में आए पेडलर्स ने बताए या फिर अब तक कि पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से लेकर बाकी हीरोइनों तक ने लिए. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक रिया ने कबूलनामे से बॉलीवुड पर ड्रग्स और धुएं का बादल छाया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड की नशीली पार्टियों का राज खोला. कई नामी चेहरों को बेनकाब किया. कई बड़े नामों से परदा हटा दिया. सूत्रों के मुताबिक रिया के खुलासे से एनसीबी ने 25 फिल्मी हीरो-हीरोइन की लिस्ट तैयार की है. इसी लिस्ट में से कुछ की पेशी हो चुकी है और जल्द बाकियों का नंबर आएगा. 

रिया ही नहीं शोविक ने भी बॉलीवुड पार्टियों की कलई खोल दी. सूत्रों के मुताबिक दोनों ने बताया कि बॉलीवुड की पार्टियों सच क्या है. कैसे चलता है वहां ड्रग्स का खेल. कैसे बड़े-बड़े सितारे नशे की दुनिया में दम भरते हैं. कैसे ड्रग्स-मंडली की घुसपैठ बॉलीवुड तक है. सूत्रों के मुताबिक रिया, शोविक और पेडलर्स के फोन के फोटो, वीडियो, व्हाट्सअप चैट और एसएमएस ने भी काफी बड़े नामों को सामने लाया.

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि अगर बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच हो तो 90 फीसदी लोग ड्रग्स लेते मिलेंगे. तो क्या सुशांत मामले की जांच करते-करते पूरे बॉलीवुड पर शिकंजा कसेगा? बॉलीवुड के नशेड़ी सामने आएंगे. नशे की पार्टियों से परदा उठेगा? बस देखते जाइए आगे-आगे होता है. किस-किस पर गाज गिरती है और किसके सितारे गर्दिश में आते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement