scorecardresearch
 

सुशांत केसः NCB के निशाने पर बॉलीवुड के बड़े हीरो, जल्द होगा नाम का खुलासा!

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स के लिए तगड़ी तैयारी की है. एनसीबी को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे इन ए लिस्टर स्टार्स की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं और जैसे ही एनसीबी को सबूत मिलेंगे, वो बॉलीवुड के इन हीरो को समन भेजेगी.

Advertisement
X
ड्रग्स रैकेट को बेनकाब करने के लिए एनसीबी लगातार मायानगरी में छापेमारी कर रही है
ड्रग्स रैकेट को बेनकाब करने के लिए एनसीबी लगातार मायानगरी में छापेमारी कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड पर कसता जा रहा है एनसीबी का शिकंजा
  • अभिनेत्रियों के बाद अब आया अभिनेताओं का नंबर
  • अभिनेताओं से पूछताछ के लिए जल्द जारी होंगे समन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए चेहरे जांच की जद में आते जा रहे हैं. अब इसी फेहरिस्त में एनसीबी के टारगेट पर बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार हैं. 

Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड के ए लिस्टर स्टार्स के लिए तगड़ी तैयारी की है. एनसीबी को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे इन ए लिस्टर स्टार्स की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं और जैसे ही एनसीबी को सबूत मिलेंगे, वो बॉलीवुड के इन हीरो को समन भेजेगी.

बॉलीवुड में ड्रग्स का तिलिस्म सुशांत केस की जांच करते-करते टूटा था और उसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब ड्रग्स केस में बॉलीवुड के जिन हीरो की चर्चा हो रही है, उनके नाम एनसीबी की गिरफ्त में आए ड्रग्स पेडलर्स ने लिए हैं. अब तक की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती और बाकी हीरोइनों ने भी उनके नाम का खुलासा किया है. 

हम आपको बता दें कि कंगना रनौत ने भी कहा था कि बॉलीवुड में अगर ड्रग्स की जांच हो तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. कंगना ने बॉलीवुड को बुल्लीवुड कहते हुए, इसे गटर तक बताया था. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुल्लीवुड में प्रवेश कर जाए तो कई ए लिस्टर कलाकार सलाखों के पीछे चले जाएंगे. अगर ब्लड टेस्ट कराए जाएं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. उम्मीद करती हूं कि पीएमओ-इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के अंतरगर्त गटर यानी बुल्लीवुड को साफ करेगी.

Advertisement

इतना ही नहीं कंगना रनौत ने कुछ बॉलीवुड सितारों का नाम लेते हुए, उनका ड्रग्स टेस्ट कराने की बात भी कही थी. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के सैंपल देने का अनुरोध करती हूं. ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन का नशा करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें. ऐसा कर वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.

कंगना ने खुलेआम कहा था कि बॉलीवुड में 90 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं. सूत्रों की मानें तो एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने भी फिल्म इंडस्ट्री के 25 लोगों के नाम लिए थे. और एनसीबी ने इन 25 फिल्मी सितारों की लिस्ट भी तैयार की हुई है. अब अगला नंबर किसका है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement