scorecardresearch
 

आफताब ने हथौड़ी से तो नहीं कर दिए श्रद्धा के सिर के टुकड़े? दिल्ली पुलिस की नए एंगल पर जांच

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. बता दें कि अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है. पुलिस को सिर्फ जबड़े मिले हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ज्यूडिशियल कस्टडी में है.
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ज्यूडिशियल कस्टडी में है.

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर अब 30 से 35 बरामदगी हो गई हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी शामिल है. इसके साथ ही आफताब के दिल्ली से बाहर आने-जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि हमारी जांच में सही दिशा में है, लेकिन ये भी पता कर रहे हैं कि आफताब ने कहीं हथौड़ियों की मदद से तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े कर दिए हों. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. बता दें कि अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है. पुलिस को सिर्फ जबड़े मिले हैं. दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, अब तक की जांच सही दिशा में जा रही है. पुलिस की 12 अलग-अलग टीम जांच में जुटी हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अब तक करीब 30 से 35 बरामदगी की हैं. इनमें हड्डियां, खून के कुछ कतरे, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं. 

पुलिस का कहना है कि कुछ दिल्ली से बाहर आने और जाने के भी कागज मिले हैं. आफताब और श्रद्धा के सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है. फिलहाल, मैदान गढ़ी के तालाब में सर्च ऑपरेशन रुका है. जरूरत होने पर वहां भी किया सर्च किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस का कहना था कि दो दिन बाद आफताब की ज्यूडिशियल कस्टडी पूरी हो रही है. 8 दिसंबर को इसे फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने किया जाएगा. इसके साथ ही केस से जुड़ी अपडेट कोर्ट के सामने रखी जाएगी.

Advertisement

आफताब ने पुलिस से बचने के लिए ऐसे बनाया था प्लान

श्रद्धा हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के बाद आफताब ने दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को LIVE देखकर पुलिस को चकमा देने का प्लान बनाया था. यही वजह है कि आफताब घटना के बाद महीनों तक दिल्ली और मुंबई पुलिस को उलझाकर रखे रहा. हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप और उसकी पत्नी एम्बर हर्ड के केस को आफताब ने ना सिर्फ कई बार पढ़ा, बल्कि अदालत की सुनवाई को Internet पर LIVE देखा था. 

अफताब के Internet search हिस्ट्री को खंगालने पर पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के कुछ दोनों बाद जून महीने में लड़े गए दुनिया के सबसे महंगे मुकदमे को आफताब ने कई बार देखा और पढ़ा था और इसी केस से कानून के तमाम दांव-पेंच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया था.

श्रद्धा की हत्या के बाद जब मुंबई पुलिस श्रद्धा की missing केस की तफ्तीश कर रही थी और आफताब से कई राउंड की पूछताछ की तो वो मुंबई पुलिस को गुमराह करने में कामयाब रहा था और मुंबई पुलिस के सामने उसने दावा किया था की श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है, जिस पर मुंबई पुलिस ने भरोसा किया और आफताब को छोड़ दिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने भी अफताब से श्रद्धा को लेकर कई राउंड की पूछताछ की थी, जिसमें वो लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह करता रहा. अब अफताब की Internet search हिस्ट्री से इस बात का खुलासा हुआ कि आखिर कैसे उसने कानूनी दांव-पेंच के हर हथकंडे को पहले से जानने और समझने की कोशिश की था, जिसका इस्तेमाल उसने दिल्ली-मुंबई पुलिस को जांच के दौरान उलझाने में किया.

क्या है जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस ...

हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप की पूर्व पत्नी ने साल 2018 में एक अखबार को इंटरव्यू देकर ये दावा किया था कि वो डोमेस्टिक वॉयलेंस का शिकार हुई हैं. जॉनी ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया था, जिसके बाद जॉनी ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का केस किया था. ये केस पूरी दुनिया में चर्चा में रहा था. केस में 100 घंटे की गवाही हुई थी और जॉनी की तरफ से अदालत में मजबूत दलीलें दी गईं थीं. ये केस दुनियाभर में LIVE देखा गया था, जिसे दिल्ली के उसी खूनी फ्लैट में बैठकर श्रद्धा की हत्या करने वाला आफताब भी देख रहा था. जॉनी डेप ने मानहानि के केस को जीत लिया था और हर्जाने के तौर पर उसे 15 मिलियन डॉलर मिले थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement