झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) के माल्दा में निर्माणाधीन मकान से महिला के शव के अवशेष मिले हैं. महिला की हत्या उसी के पति ने ही की थी. फिर शव को मकान में दफना दिया था. महिला करीब डेढ़ साल से लापता थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने सितंबर 2022 को केस दर्ज किया गया था. मामला पचंबा थाना क्षेत्र का है. गावां थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक जाने वाले रास्ते साहु टोला में सड़क के किनारे घनी आबादी के बीच आधे बने घर से डेढ़ साल पहले गायब एक महिला का शव बरामद किया गया था. मृतक महिला की पहचान अरजुमंद बानो के रूप में हुई है.
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताया गया कि माल्डा के रहने वाले 30 साल के मनीष कुमार ने साल 2018 में पड़ोस में रहने वाली अरजुमंद बानो से प्रेम विवाह किया था. फिर उसे अपने साथ लेकर भाग गया था. बेटी के गायब होने के बाद अरजुमंद बानो के पिता आजम अंसारी ने गावां थाना में की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने मनीष और अरजुमंद को ढूंढ निकाला था. वहीं, अरजुमंद के धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज हुए थे. इसमें उसने अपनी मर्जी से मनीष से लव मैरिज करने की बात स्वीकार की थी. इस पर मनीष को बरी कर दिया गया था. इसके बाद से दोनों पचंबा में रहने लग गए थे. इस बीच अरजुमंद ने बेटी को जन्म भी दिया था.
साल 2021 में गायब हो गई थी अरजुमंद
अरजुमंद 21 अक्टूबर 2021 को पचंबा से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई. तीन माह के बाद पति मनीष कुमार ने पचंबा थाना में दिनांक 21 जनवरी 22 को पत्नी के गुमशुदा होने पर केस दर्ज कराया. मनीष ने पुलिस से कहा था कि उसकी पत्नी अन्य युवक से बात करती थी. मुझे संदेह है कि वह किसी के साथ भाग गई है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार मामले का जांच कर रही थी. इस बीच संदेह के आधार पर पचंबा पुलिस ने सारे बिंदुओं की जांच के बाद मनीष से सख्ती से पुछताछ की, तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.
घर में दफनाई थी पत्नी की लाश
मनीष पुलिस को लेकर माल्डा के एक घर पहुंचा. उसने बताया कि पत्नी को कहां पर दफनाया है. फिर बताई गई जगह पर खुदाई की गई, तो अरजुमंद बानो के शव के अवशेष मिले. जिस मकान में महिला की डेड बॉडी के शव के अवशेष मिले हैं, वह माल्डा के रहने वाले रंजीत नाम के शख्स का बताया जा रहा है.
स्थल पर पुलिस बल की तैनाती
घर में खुदाई से पहले भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मौके पर और दंडाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, एक घंटे तक उक्त रास्ते में आवाजाही बंद करवा दी गई थी. लोग इस बात से हैरान थे कि जिस घर में बीते महीने सरस्वती पूजन हुआ था, उसी में से लाश निकल रही है और लोगों को इसका पता तक नहीं था.
मामले में खोरीमहुआ दंडाधिकारी अरुण कुमार खलको का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर खुदाई कराई गई थी. घर के अंदर से महिला के शव के अवशेष बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
(रिपोर्ट - सूरज सिन्हा)