scorecardresearch
 

बंगाल: कोयला तस्करी मामले में फरार था अनूप मांझी उर्फ लाला, वकीलों संग पहुंचा CBI दफ्तर

अनूप मांझी उर्फ लाला अपने दो वकीलों के साथ मंगलवार को 10:50 मिनट पर पहुंचा. सीबीआई ने लाला से एंटी करप्शन ब्यूरो में पूछताछ करनी शुरू कर दी है. वह कई महीनों से फरार था. लाला के खिलाफ लुक आउट नोटिस और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था.

Advertisement
X
अनूप मांझी सीबीआई दफ्तर पहुंचा. (फाइल फोटो)
अनूप मांझी सीबीआई दफ्तर पहुंचा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोयला तस्करी मामले में फरार चल रहा था लाला
  • अमित शाह ने अपनी रैली में भी किया था मांझी का जिक्र
  • 6 अप्रैल तक मांझी की गिरफ्तारी पर है रोक का आदेश

पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले के कथित आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला मंगलवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश हुआ. सीबीआई की तरफ से लाला के खिलाफ कई नोटिस जारी किए गए थे. हाल ही में एक नए नोटिस में सीबीआई की तरफ से लाला को 30 मार्च के पहले पेश होने के लिए कहा गया था.

Advertisement

लाला अपने दो वकीलों के साथ मंगलवार को 10:50 मिनट पर पहुंचा. सीबीआई ने लाला से एंटी करप्शन ब्यूरो में पूछताछ करनी शुरू कर दी है. वह कई महीनों से फरार था. लाला के खिलाफ लुक आउट नोटिस और गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था.

सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के संबंध में उसकी संपत्ति सीज की थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी कर मामले की अगली सुनवाई तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होनी है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक वह पिछले कई महीनों से सीबीआई के नोटिस का कोई जवाब नहीं दे रहा था.

सीबीआई ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोयला तस्करी के मामले में तीन राज्यों में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी. केंद्रीय गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में अपनी एक चुनावी यात्रा के दौरान अनूप मांझी का नाम लिया था.

Advertisement

सूत्रों का कहना था कि अनूप ने अपने कोयला तस्करी रैकेट को सुविधाजनक बनाने के लिए पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी रैकेट का भी इस्तेमाल किया था. इससे पहले अनूप मांझी उर्फ लाला और ECL के दो महाप्रबंधकों, दो मुख्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ ही दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ पट्टे की खदानों से कोयले की चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement