उत्तर प्रदेश के आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के मामले में राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच अरुण की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अरुण की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. आगरा एसएसपी मुनिराज ने यह जानकारी दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण के पैर में 3-4 पुरानी चोटें मिली हैं. हालांकि, इन चोटों की वजह पता नहीं चली है. सूत्रों के मुताबिक, अरुण के शरीर में नई चोटों के निशान मिले हैं. हालांकि, अरुण के ऊपरी हिस्सों में चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मियों से नई चोटों के निशान के बारे में पूछताछ करेगी.
गहनता से हो रही जांच
उन्होंने कहा, इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में 5 आरोपी पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही शामिल हैं.
क्या है मामला?
सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि पर 25 लाख रुपये चोरी करने का आरोप था. आगरा के एसएसपी मुनिराज ने बताया था कि मंगलवार की रात अरुण अचानक बीमार पड़ गए थे, उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अरुण आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाना (जहां पुलिस जब्त किया सामान रखती है) में क्लीनर का काम करता था. उस पर शनिवार की रात को कथित तौर पर पैसे चोरी करने का आरोप था.
प्रियंका ने की परिजनों से मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार रात अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका ने अरुण के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद और केस लड़ने में पूरी कानूनी मदद देने की घोषणा की. इसके अलावा प्रियंका ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, यह किस तरीके का देश बना रहे हैं हम. क्या किसी के लिए इस देश में न्याय नहीं है. न्याय सिर्फ मंत्रियों के लिए जिनके बेटे अन्याय करते हैं सरकार चुप क्यों है? परिवार का आरोप है कि हमें 10 लाख रुपये लेकर चुप रहने के लिए बोला गया लेकिन हमें न्याय चाहिए.