उत्तर प्रदेश के आगरा में उज्बेकिस्तान की दो लड़कियां अपना नाम और पहचान बदलकर रह रही थीं. इस बात का पता चलते ही ताजगंज पुलिस ने शनिवार रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से पुलिस टीम ने दो आधार कार्ड, 35 हजार रुपए और दो मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद आधार कार्ड्स पर दिल्ली का पता दर्ज है.
पुलिस के अनुसार, आधार कार्ड में एक लड़की का नाम लायला खान दर्ज है, जबकि दूसरी का नाम डेनिज लिखा है. लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने होटल द एंपायर में देर रात छापा मारा और होटल में रुकीं दो लड़कियों से पूछताछ की. पुलिस ने जब उनसे ID मांगी तो उनके पास दिल्ली के पते की आईडी मिली.
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों लड़कियों ने सच कबूल कर लिया. एक ने अपना नाम दिलयारा बताया, जबकि दूसरी ने अपना नाम मैक्सोरेमेक्सऑन बताया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.
पुलिस को पासपोर्ट भी नहीं दिखा सकीं लड़कियां
पुलिस ने जब उनसे पासपोर्ट मांगा तो दोनों पासपोर्ट नहीं दिखा सकीं. इसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई. जांच में पता चला है कि दोनों लड़कियां अवैध रूप से भारत में रह रही थीं. यहां रहने के लिए दोनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे.
सच्चाई सामने आने के बाद ताजगंज थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों अपनी पहचान बदलकर भारत में क्यों रह रही थीं, इसकी भी जानकारी की जा रही है.