scorecardresearch
 

UP Election: गाजियाबाद में स्टांप पेपर लगाई थी हार-जीत की शर्त, 2 गिरफ्तार

गाजियाबाद में स्टांप पेपर पर अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे करते हुए बनाया गया एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement
X
दो युवक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दो युवक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद की लोनी सीट से हार जीत को लेकर लगी थी शर्त
  • स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया 10 फरवरी को संपन्न हो गई थी. पहले चरण की सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों के समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जीत के दावे के साथ ही अब शर्त लगाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Advertisement

गाजियाबाद में स्टांप पेपर पर अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे करते हुए बनाया गया एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस मामले में अब पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए एग्रीमेंट करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं.

वायरल हुआ स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट
वायरल हुआ स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के निवासी दो युवक अमित बैसला और इकबाल ने चुनाव परिणाम को लेकर 18 हजार रुपये की शर्त लगाई. अमित ने बीजेपी की जीत को लेकर तो इकबाल ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को लेकर जीत का दावा किया है. बीजेपी के नंद किशोर गुर्जर और सपा-आरएलडी गठबंधन के मदन भैया की जीत को लेकर लगी इस शर्त के तहत दोनों ने स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी कर दिया.

Advertisement

स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट वायरल होने के बाद ये मामला चर्चा में आया. एग्रीमेंट वायरल होने के बाद एक्टिव मोड में आई पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधानसभा सीट के निवर्तमान विधायक हैं. इस विधानसभा सीट के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले गए थे. चुनाव नतीजे 10 मार्च को आने हैं.

 

Advertisement
Advertisement