पिछले साल जनवरी में कनाडा से अमेरिकी सीमा में प्रवेश की कोशिश करते समय गुजरात के चार लोगों की मौत हो गई थी. मौत की वजह कड़ाके की सर्दी बताई गई. मेहसाणा जिले के डिंगुचा निवासी ये चारो रात के अंधेरे में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. गुजरात पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था.
गुजरात पुलिस को अब इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ये दोनों ही आरोपी अमेरिका जाने की चाहत रखने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल करते थे और इसके बाद कनाडा और मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा में घुसपैठ करवाते थे.
एजेंट्स के झांसे में आकर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कनाडा और मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में घुसपैठ करते हैं. ये दोनों ही बॉर्डर अमेरिका में घुसपैठ के लिए चर्चित हैं. घुसपैठ की कोशिश में कई बार बड़े हादसे भी होते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी अमेरिका जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एजेंट का काम करते थे.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये एजेंट्स प्रति व्यक्ति 60 से 65 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूल करते थे और फिर गैरकानूनी तरीके से कनाडा या मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में घुसपैठ कराते थे. कहा जा रहा है कि इन एजेंट्स ने साल 2022 में ही अहमदाबाद और आसपास के जिलों के रहने वाले 11 लोगों को विदेश भेजा.
एक ही परिवार के 4 की चली गई थी जान
गौरतलब है कि कनाडा की सीमा से अमेरिका की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पिछले साल जनवरी महीने में चार लोगों की जान चली गई थी जो एक ही परिवार के थे. तब वहां माइनस 35 डिग्री तापमान था. कड़ाके की सर्दी के बीच रात के अंधेरे में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पति, पत्नी, बेटा और बेटी की मौत हो गई थी.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अब दो एजेंट्स को पकड़ लिया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 304, 308, 370 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एक महीने पहले भी घुसपैठ की कोशिश के दौरान गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति की जान चली गई थी.
गांधीनगर के कलोल निवासी एक व्यक्ति की मेक्सिको सीमा पर बनी ट्रंप वॉल से छलांग लगाने के बाद जमीन पर गिरकर मौत हो गई थी. घटना में उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.