scorecardresearch
 

Lakhimpur kheri case: अजय मिश्रा टेनी ने जब कहा था, 'बेटे के खिलाफ सबूत मिले तो दे दूंगा इस्तीफा'

लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur kheri case) में SIT ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को मुख्य आरोपी बनाया गया है. आशीष मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) के बेटे हैं. 

Advertisement
X
अजय मिश्रा टेनी.  (Photo: File)
अजय मिश्रा टेनी. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने चार्जशीट दायर की
  • जांच टीम ने कहा: घटनास्थल पर मौजूद था आशीष मिश्रा

लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. आशीष मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है.

Advertisement

चार्जशीट में जांच टीम ने बताया है कि आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद था. यानी 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर में जब किसानों को कार से रौंदा गया, उस वक्त आशीष मिश्रा वहीं मौजूद था. 

ये वो सबूत है, जिससे आशीष मिश्रा की तो मुश्किल बढ़ेंगी ही, साथ ही उनके पिता अजय मिश्रा टेनी भी फिर से सवालों के घेरे में आ जाएंगे. दरअसल, जिस वक्त ये घटना हुई थी, तब केंद्रीय गृह राज्य अजय मिश्रा टेनी ने आजतक के कैमरे पर ये दावा किया था कि अगर घटनास्थल पर उनके पुत्र की मौजूदगी का एक भी सबूत मिल जाए तो वो इस्तीफा दे देंगे. 

अजय मिश्रा ने अपने बेटे को लेकर कहा था, 'वो घटनास्थल पर नहीं थे. पुलिस सबूत इकट्ठा करे. अगर मेरे पुत्र की मौजूदगी का एक भी वीडियो आप दिखा दें तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.'

Advertisement

अजय मिश्रा का ये वो दावा है जो अब चार्जशीट जमा होने के बाद कमजोर नजर आ रहा है. क्योंकि चार्जशीट में जांच टीम ने कहा है कि जब किसानों को कार से रौंदा गया तो आशीष मिश्रा वहीं घटनास्थल पर मौजूद था, वो कार में था. 

बता दें कि कांग्रेस से लेकर सपा तक, कई विपक्षी दल लगातार अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करते रहे हैं. यहां तक कि संसद के शीतकालीन सत्र में भी लगातार इस मांग को उठाया गया. किसानों की मांग भी इस्तीफे की रही है.

अब जबकि चार्जशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है तो विपक्ष फिर अजय मिश्रा के खिलाफ एक्टिव हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का बेटा मुख्य आरोपी बनाया गया हो, वो देश के गृह राज्य मंत्री के पद पर कैसे रह सकता है. सुप्रिया ने मांग की है कि अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement