scorecardresearch
 

अमरावती: अवैध गतिविधियों की मिल रही थी सूचना, छापेमारी में मिला इतना सोना... हैरान रह गई पुलिस

महाराष्ट्र के अमरावती (Maharashtra Amravati) में पुलिस ने छापा मारकर (Police raid) जेवरात और नकदी बरामद की है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. बरामद जेवरात के बारे में जांच की जा रही है. पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) के 3 युवकों को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
छापा मारा तो हैरान रह गई पुलिस. (Representative image)
छापा मारा तो हैरान रह गई पुलिस. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरावती राजापेठ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
  • 5 करोड़ के 10 किलो सोने के जेवरात मिले
  • 3 राजस्थानी युवकों को हिरासत में लिया गया

महाराष्ट्र के अमरावती (Maharashtra Amravati) शहर के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में दसरा मैदान के समीप एक अपार्टमेंट में कुछ अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने टीम के साथ वहां छापामार (Police Raid) कार्रवाई की. इस दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया. इस अपार्टमेंट में सोने के जेवरात मिले.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जेवरात से संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले. न ही किसी दुकानदार ने कोई पुष्टि की. पुलिस को आशंका है कि शायद हवाला के जरिए अवैध रूप से जेवरात का व्यापार राजस्थान (Rajasthan) से किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल सभी जेवरात जब्त कर लिया. वहीं तीन राजस्थान के युवकों को हिरासत में ले लिया है. 

पुलिस ने जब्त किए 10 किलो के जेवरात

पुलिस द्वारा जब्त किए गए जेवरात करीब 10 किलो के बताए जा रहे हैं, जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई गई है. इसके अलावा 5 लाख से अधिक की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है. थानेदार राजपेठ अमरावती मनीष ठाकरे ने कहा कि यह सोना कहां से आया, किसका है, इस पर GST लगाई गई है या नहीं, इन सब बातों की जांच की जा रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने आयकर अधिकारी को यह मामला सौंपा है.

Advertisement
Advertisement