scorecardresearch
 

Punjab: हेरोइन बरामदगी के मामले में NIA का एक्शन... 1.34 करोड़ रुपये जब्त, अमृतपाल सिंह से है कनेक्शन

असल में यह मामला लगभग 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है. भारतीय सीमा शुल्क की टीम ने 24 अप्रैल 2022 और 26 अप्रैल 2022 के बीच 700 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी. अवैध हेरोइन की यह खेप अटारी बॉर्डर के रास्ते छुपाकर भारत में लाई गई थी.

Advertisement
X
NIA ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है (फाइल फोटो)
NIA ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तरनतारन के रहने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने पहचान हो जाने के बाद गुरुवार को 1 करोड़,34 लाख,12 हजार रुपये जब्त किए हैं. इस मामले में एनआईए ने केस दर्ज किया हुआ है, जिसमें अमृतपाल सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है.

Advertisement

असल में यह मामला लगभग 102.784 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी और जब्ती से जुड़ा हुआ है. भारतीय सीमा शुल्क की टीम ने 24 अप्रैल 2022 और 26 अप्रैल 2022 को 700 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी. यह अवैध हेरोइन की खेप अफगानिस्तान से 22 अप्रैल 2022 को अटारी, अमृतसर में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से भारत में आई थी.

इस प्रतिबंधित सामान को लीकोरिस जड़ों यानी मुलेठी की एक खेप में बड़ी चालाकी से छुपाया गया था. शुरू में यह मामला भारतीय सीमा शुल्क की अमृतसर यूनिट ने दर्ज किया था, लेकिन बाद में इस मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी.

एनआईए की जांच में पता चला कि 700 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप दुबई में फरार आरोपी शाहिद अहमद के फरमान पर बॉर्डर के जरिए भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी.तस्करी के इस मामले में अफगानिस्तान में मौजूद सह-आरोपी नजीर अहमद कानी शामिल है, जो अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ का रहने वाला है.

Advertisement

उसी ने अवैध हेरोइन की खेप भारत भेजी थी. यह मादक पदार्थ दिल्ली स्थित आरोपी रजी हैदर जैदी को पहुंचाया जाना था. इसके बाद ये हेरोइन देश के विभिन्न हिस्सों में वितरित की जानी थी, जिसका मकसद मोटी फायदा कमाना था.

इस मामले में 16 दिसंबर 2022 को चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. जिनमें शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद, नजीर अहमद क़ानी, रज़ी हैदर ज़ैदी और विपिन मित्तल शामिल हैं.

एनआईए की जांच से पता चला कि पंजाब के तरनतारन में अमृतपाल सिंह के ठिकाने से जब्त किए गए एक करोड़ चौंतीस लाख और बारह हजार की रकम ड्रग्स के जरिए कमाई गई थी. जांच से ये भी पता चला है कि अमृतपाल सिंह ने 2019 से 2021 तक फंड ट्रांसफर की साजिश रची और इस फंड सीधे शाहिद अहमद, उर्फ काजी अब्दुल वदूद और रज़ी हैदर जैदी के बैंक खातों में जमा किया था.

इसके अलावा फंड को हवाला लेनदेन के माध्यम से गुप्त रूप से भेजा गया था. बताया गया है कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 68 के प्रावधानों के अनुसार, अमृतपाल सिंह के ठिकानों से जब्त की गई नकदी को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में जांच अभी भी जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement