scorecardresearch
 

एंटीलिया केसः सचिन वाज़े महाराष्ट्र पुलिस सेवा से बर्खास्त, कमिश्नर ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र पुलिस ने चर्चित एपीआई सचिन हिंदुराव वाज़े को पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने से पहले ही निलंबित कर दिया गया था. वाज़े का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उसे 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर विस्फोटक समेत मिली कार के मामले में संदिग्ध पाया गया था.

Advertisement
X
इस मामले में सचिन वाज़े को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है
इस मामले में सचिन वाज़े को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंटीलिया केस का मास्टरमाइंड है सचिन वाज़े
  • कई विवादों के घेरे में रहा है सचिन वाज़े
  • मनसुख हिरेन की हत्या में भी वाज़े आरोपी

एंटीलिया केस के मास्टरमाइंड एपीआई सचिन वाजे को महाराष्ट्र पुलिस ने बर्खास्त कर दिया है. सचिन वाज़े की बर्खास्तगी को लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया. इस मामले में वाज़े को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस ने चर्चित एपीआई सचिन हिंदुराव वाज़े को पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने से पहले ही निलंबित कर दिया गया था. वाज़े का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उसे 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक सामग्री से भरी कार खड़ी करने के मामले में संदिग्ध पाया गया था. इस केस में उसकी भूमिका उजागर होने के बाद एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था.

इस केस की जांच पहले मुंबई क्राइम ब्रांच के पास थी. बाद में ये केस एटीएस के हवाले कर दिया गया था. एटीएस ने ही इस मामले में सचिन वाज़े की साजिश का खुलासा कर दिया था. लेकिन केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास जाते ही पूरा मामला पानी की तरह साफ हो गया था. 

Advertisement

Must Read: चीन से मंगाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, फिर नवनीत कालरा ने की कालाबाजारी, जानें क्या है पूरा मामला

इस मामले की साजिश रचने के आरोप में सचिन वाजे को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे एनआईए ने कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत का आरोपी भी बनाया है. जिसकी कार का इस्तेमाल वाज़े ने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक छोड़ने के लिए किया था. 

इसी मामले की शुरुआती जांच के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भी हटा दिया गया था. उनकी जगह 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement