scorecardresearch
 

एंटीलिया केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक का ट्रांसफर, ATS से हटाए गए, गोंडिया में नई पोस्टिंग

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और अभी एंटी टेरिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) में तैनात इंस्पेक्टर दया नायक का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें गोंडिया जिले में भेजा गया है. इसके अलावा राजकुमार कोठमिरे और नितिन ठाकरे का भी तबादला किया गया.

Advertisement
X
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक (फाइल फोटो)
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोंडिया जिले में दया नायक का तबादला
  • कुल तीन अफसरों का किया गया ट्रांसफर

कोरोना संकट के बीच एक बार महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और ठाणे पुलिस सर्किल में अफसरों का तबादला शुरू कर दिया है. इस बार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और अभी एंटी टेरिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) में तैनात इंस्पेक्टर दया नायक का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें गोंडिया जिले में भेजा गया है. इसके अलावा राजकुमार कोठमिरे और नितिन ठाकरे का भी तबादला किया गया.

Advertisement

दया नायक की भूमिका हिरेन मर्डर केस में काफी अहम दी थी. हालांकि, अब इसकी जांच एनआईए कर रही है, लेकिन सबसे पहले इसकी जांच की जिम्मेदारी एटीएस को ही सौंपी गई थी. एटीएस ने आरोपी असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाजे समेत कई लोगों को खिलाफ सबूत इकट्ठा किए थे. दया नायक पर इन सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था.

गौरतलब है कि एंटीलिया और मनसुख मर्डर केस के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच और एटीएस जैसी महत्वपूर्ण विभागों में तैनात कई अफसरों का तबादला प्रदेश के जिलों में किया जा रहा है. 1995 बैच के अधिकारी दया नायक का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में बतौर इंस्पेक्टर ही भेजा गया है.

दया नायक के अलावा ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रभारी राजकुमार कोठमिरे का गढ़चिरौली तबादला कर दिया गया है. कोठमिरे को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का करीबी बताया जाता है. प्रदीप शर्मा, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के अधीन काम करते थे, जब परमबीर ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे, जो चार साल से अधिक समय से ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट 1 के प्रभारी थे, को नंदुरबार भेज दिया गया है. आपको बता दें कि एंटीलिया केस सामने आने के बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अफसर सचिन वाजे के जरिए 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था.

परमबीर सिंह के इन आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है. परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी से हटाकर हेमंत नागरेले को कमान दी गई. इसके बाद से ही हेमंत नागरेले मुंबई क्राइम ब्रांच से अब तक 65 पुलिस अफसरों का तबादला कर चुके हैं. इसके अलावा ईओडब्लू से 13 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement