scorecardresearch
 

पहले पिलाई शराब, फिर दुपट्टे से घोंटा गला... संपत्ति के लिए बहन ने एक-एक कर किया अपने दो भाईयों का मर्डर

पुलिस के मुताबिक, आंध्र प्रदेश एक 28 वर्षीय महिला ने अपने दो भाइयों की हत्या कर दी, क्योंकि उसे डर था कि वे अपने मृत पिता के रोजगार लाभ और संपत्ति पर दावा कर सकते हैं. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी.

Advertisement
X
एक बहन ने अपने दो भाईयों को ही मार डाला (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
एक बहन ने अपने दो भाईयों को ही मार डाला (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

Palnadu Double Murder Conspiracy Disclosure: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में डबल मर्डर का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने खुद अपने हाथों से अपने दो भाईयों को मौत के घाट उतार दिया. उस महिला ने ये खौफनाक कदम अपने पिता की संपत्ति को हासिल करने के लिए उठाया. मरने वाला एक शख्स पुलिस कांस्टेबल था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आंध्र प्रदेश एक 28 वर्षीय महिला ने अपने दो भाइयों की हत्या कर दी, क्योंकि उसे डर था कि वे अपने मृत पिता के रोजगार लाभ और संपत्ति पर दावा कर सकते हैं. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी. 

पालनाडु जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के श्रीनिवास राव ने बताया कि नेकारिकल्लू गांव की कृष्णावेनी नामक महिला ने अपने बड़े भाई गोपी कृष्ण (32) और अपने छोटे भाई (26) को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. महिला का बड़ा भाई गोपी कृष्ण एक पुलिस कांस्टेबल था. 

पुलिस अधीक्षक (SP) के श्रीनिवास राव ने पीटीआई से कहा कि एक बहन ने अपने दोनों भाइयों को मार डाला. उसके पिता शिक्षक थे और उसे डर था कि उसके भाई उसके सेवानिवृत्ति लाभ, घर और जमीन पर कब्जा कर लेंगे. बस इसी वजह से उसने ये खौफनाक साजिश रच डाली.

Advertisement

पकड़े जाने के बाद कृष्णावेनी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने छोटे भाई को 26 नवंबर को और अपने बड़े भाई को 10 दिसंबर को मार डाला. दोनों मौकों पर उसने उन्हें शराब पिलाई और फिर अपनी चुन्नी (दुपट्टे) से उनका गला घोंट दिया. 

पालनाडु पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने चचेरे भाइयों की मदद से एक दोपहिया वाहन का उपयोग करके लाशों को स्थानीय नहर में फेंक दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement