scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में अवैध हथियारों का बड़ा 'खेल', ATS और STF को ही मिल पाते हैं ऐसे हथियार

Bihar News: चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस बल में जो पिस्टल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को दी जाती हैं, वो बिहार में लूट कांड के आरोपियों के पास से मिली हैं.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकार्ड है.
गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकार्ड है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिले में पहली बार बरामद हुई ऐसी पिस्टल
  • आधुनिक पिस्टल की करते थे तस्करी

बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया मेड ऑटोमैटिक ग्लॉक पिस्टल और 3.5 लाख नगदी के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और समस्तीपुर में मुथूट लूट कांड के भी आरोपी हैं. जिले में पहली बार यह पिस्टल बरामद हुई है. अमूमन यह अत्याधुनिक पिस्टल एसटीएफ और एटीएस टीम को दी जाती है. 

Advertisement

जिले के एसएसपी जयंतकांत ने संदेह के आधार पर एक आभूषण कारोबारी की दुकान पर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल, साढ़े तीन लाख रुपए नगदी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

पुलिस अफसर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लगातार अत्याधुनिक हथियारों की खरीद बिक्री किए जाने की जानकारी मिल रही थी. इसी के चलते नगर डीएसपी रामनरेश पासवान को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी एक आभूषण दुकान में हथियारों की डीलिंग करने वाले हैं.

इसी इनपुट पर एक टीम बनाकर उस दुकान पर छापेमारी की गई. जहां से एक ऑरिजनल ग्लॉक पिस्टल, साढ़े तीन लाख रुपए नगद सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement