भारतीय सेना ने आर्मी में अफसरों की भर्ती को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच सीबीआई को करने के लिए कहा है. पंजाब के कपूरथला में सैन्य अफसरों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस मामले में कई जांच एजेंसियों के शामिल होने के चलते सेना ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा है. सेना के तीनों सर्विस में अफसर पदों पर काबिज होने के लिए जो लोग आवेदन करते हैं उनकी परीक्षा सर्विस सिलेक्शन सेंटर्स पर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से आयोजित कराई जाती है.
सेना के अधिकारियों ने कहा कि आर्मी की इंटेलिजेंस एजेंसी की मुस्तैदी से संभवत: सेना में अफसर पद की भर्ती की प्रक्रिया में धांधली का मामला प्रकाश में आया है. जांच के दायरे में कई एजेंसियां है इस वजह से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया गया है. भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के मामले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
सूत्रों के मुताबिक आर्मी हेडक्वार्टर के संज्ञान में यह मामला तब आया जब कुछ ऐसी शिकायतें आईं थी कि जूनियर अधिकारी भर्ती में धांधली कर रहे हैं. इसके बाद जांच में पता चला कि सेना के कई लोग व अन्य बाहरी लोग इस मामले में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया. जिससे की इस मामले में शामिल सभी लोगों का पता लगाया जा सके.
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शुरुआती जांच में पाया था कि इस धांधली में कथित तौर पर सेना के दो कार्यरत अधिकारी शामिल हैं. आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने भी कमांडरों से पहले ही कहा है कि वित्तीय गड़बड़ी और नैतिक मूल्यों से समझौतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.