scorecardresearch
 

Aryan khan Drugs Case : NCB पर लगे आरोपों की जांच पूरी, 3 अधिकारी दिल्ली तलब

Aryan Khan Drugs Case Investigation: आर्यन खान ड्रग्स जांच केस में विजिलेंस टीम के हेड एनआर ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे है जो करीब तीन बार मुंबई जाकर खुद तमाम लोगो के बयान दर्ज कर चुके है.

Advertisement
X
आर्यन खान (File Pic)
आर्यन खान (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समीर वानखेड़े से 13 फरवरी को होगी पूछताछ
  • हेड ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे हैं मामले की जांच

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan khan Drugs Case) में एनसीबी पर लगे करप्शन के आरोपों की विजिलेंस जांच लगभग पूरी हो गई है. जांच के आखिरी चरण में एनसीबी के तीन अधिकारियों को एनसीबी विजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है. दिल्ली में इस मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद, वीवी सिंह और समीर वानखेड़े से आखिरी दौर की पूछताछ बारी-बारी की जाएगी. आशीष रंजन को शुक्रवार (11 फरवरी) को दिल्ली मे विजिलेंस जांच का सामना करना है. ये उनसे तीसरी बार की पूछताछ है.

Advertisement

वहीं, वीवी सिंह को 12 फरवरी को विजिलेंस जांच का दूसरी बार सामना करना है. समीर वानखेड़े से भी तीसरी बार विजिलेंस टीम 13 फरवरी को पूछताछ करेगी. 

किरण गोसावी का बयान दर्ज होना है बाकी

हालांकि इस मामले में किरण गोसावी के बयान अब तक विजिलेंस टीम दर्ज नहीं कर पाई है. गोसावी का बयान दर्ज होते ही विजलेंस टीम अपनी जांच रिपोर्ट एनसीबी के डीजी को सौंप देगी. विजिलेंस टीम पहले ही आर्यन खान, शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी व अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. 

हेड ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे हैं मामले की जांच

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले की जांच विजिलेंस टीम के हेड ज्ञानेश्वर सिंह कर रहे हैं, जो करीब तीन बार मुंबई जाकर खुद तमाम लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं. इस मामले में घटना से जुड़े स्पॉट सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का भी अध्ययन किया गया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement