scorecardresearch
 

Lakhimpur Kheri: आशीष मिश्रा क्या देश छोड़कर नेपाल भाग गया? जानें क्या बोला चचेरा भाई

Lakhimpur Kheri News: आशीष मिश्रा क्या लखीमपुर खीरी छोड़कर नेपाल भाग गया है? इस आरोप पर उनके चचेरे भाई का बयान आया है.

Advertisement
X
मंत्री अजय मिश्रा के घर नोटिस लगा था, बेटे आशीष को पूछताछ के लिए बुलाया गया था
मंत्री अजय मिश्रा के घर नोटिस लगा था, बेटे आशीष को पूछताछ के लिए बुलाया गया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ
  • आशीष मिश्रा लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी है

लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri News) का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है. आशीष मिश्रा कहां गायब है? यह फिलहाल किसी को नहीं पता. आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके भाई अमित मिश्रा का बयान आया है. अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे.

Advertisement

आज तक से बात करते हुए आशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा ने कहा कि भागने की कोई बात नहीं है. आशीष एसआईटी के सामने पेश होंगे, अभी नहीं तो शाम तक आशीष एसआईटी के सामने पहुंचेंगे. छिपने की भी कोई बात नहीं है आशीष एसआईटी के सामने पेश होंगे.

अमित ने कहा कि यह कांग्रेस का फैलाया प्रोपेगेंडा है, आशीष उस वक्त (घटना के वक्त) बनवीरपुर में थे, मतलब मौका ए वारदात पर नहीं थे. 

क्या देश छोड़कर गए आशीष?

अमित ने कहा कि आशीष के बाहर भागने की बातें सब मनगढ़ंत हैं. वह कोई अपराधी नहीं जो भागे और वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा, थार चलाने वाला ड्राइवर था जिसकी मौत हो गई है.

अमित ने आगे कहा, 'आशीष को जो सबूत देने थे वह दे चुके हैं. पुलिस ने कल देर रात समन जारी किया है उनसे हमारा संपर्क नहीं है लेकिन आशीष एसआईटी के सामने पेश जरूर होंगे.

Advertisement

आशीष मिश्रा के दूसरे भाई अभिजात मिश्रा ने भी कहा कि फिलहाल आशीष लखीमपुर खीरी में मौजूद नहीं हैं, लेकिन जैसे ही आएंगे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

पुलिस को सुमित जैसवाल की भी तलाश

आशीष मिश्रा के साथ सुमित जैसवाल की भी लखीमपुर पुलिस को तलाश है. आशीष पांडेय और लव कुश के बयानों के आधार पर सुमित जयसवाल की भी तलाश शुरू की गई है. अब तक सामने आए 7 आरोपियो में अब आशीष मिश्रा और सुमित जैसवाल से भी पूछताछ होगी.

 

Advertisement
Advertisement