scorecardresearch
 

लग्जरी कार से ले जा रहे थे 18 करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने पीछा कर तस्करों को पकड़ा

असम के गुवाहाटी में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को पकड़ा है. दोनों तस्कर लग्जरी कार से नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे, उसी दौरान सूचना पर पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस के बचने के लिए तस्कर भागने लगे, जिसमें उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से ड्रग्स बरामद हुई.

Advertisement
X
ड्रग तस्कर गिरफ्तार. (Representational image)
ड्रग तस्कर गिरफ्तार. (Representational image)

असम के गुवाहाटी में रविवार को मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों के कब्जे से 18 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए कामरूप जिले की पुलिस के साथ मिलकर दोनों तस्करों को पकड़ा है. पुलिस को देख तस्करों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उनके वाहन का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement

एसटीएफ के उप महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि सूचना मिली थी कि मणिपुर के कुछ लोग ड्रग्स लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस को तैनात किया गया. रविवार की सुबह खबर मिली कि तस्कर लक्जरी वाहन से जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने वाहन का पता लगाया गया.

कामरूप जिले की पुलिस टीम के साथ एसटीएफ ने वाहन का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद पुलिस टीम ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाशी ली.

सीएम ने दी असम पुलिस को बधाई

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट पर कहा कि 'आज सुबह दो ड्रग तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, जो असम में ड्रग्स की तस्करी में शामिल थे. उनके पास 2.2 किलोग्राम हेरोइन मिली, जिसे साबुन के बक्सों और पैकेटों में छिपाया गया था. मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए असम पुलिस को बधाई.'

Advertisement

डीआईजी बोले- नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है पुलिस

इस मामले में डीआइजी ने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी में हेरोइन के 100 साबुन के डिब्बे मिले, जिनका वजन 1.3 किलोग्राम था. इसके बाद आरोपियों के गुवाहाटी में स्थित किराए के घर में तलाशी ली, इस दौरान 900 ग्राम वजन वाले हेरोइन के 65 और पैकेट बरामद हुए. नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement