scorecardresearch
 

असम में STF और पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

STF और करीमगंज जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान मादक पदार्थ का ये जखीरा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें मिजोरम से ड्रग्स की आवाजाही के बारे में एक इनपुट मिला था. उसी खबर के आधार पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया.

Advertisement
X
STF और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की
STF और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की

असम के करीमगंज जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर मंगलवार को करीब 100 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं बरामद की है. साख ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ड्रग्स की ये बड़ी खेप एक कार से बरामद की गई. 

Advertisement

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और करीमगंज जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान मादक पदार्थ का ये जखीरा बरामद किया गया. पुलिस ने पीटीआई को बताया कि उन्हें मिजोरम से ड्रग्स की आवाजाही के बारे में एक इनपुट मिला था. उसी खबर के आधार पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया.

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ और पुलिस ने दोपहर करीब 2:15 बजे नीलमबाजार पुलिस स्टेशन के सुप्राकांडी में चेकिंग के दौरान एक कार को रोका. कार में सवार लोग कुछ संदिग्ध लग रहे थे. इसलिए उन्हें कार से उतरने के लिए कहा गया.

एसटीएफ के उप महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि मिजोरम के पंजीकरण नंबर वाले वाहन की गहन तलाशी लेने पर सुरक्षा दल ने 5.1 किलोग्राम हेरोइन, 64,000 याबा गोलियां और विदेशी सिगरेट के चार पैकेट बरामद किए.

Advertisement

डीआईजी महंत ने कहा कि पकड़े गए लोगों में से एक करीमगंज का रहनेवाला है, जबकि अन्य तीन तस्कर मिजोरम के थेनजोल के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि बाजार मूल्य के हिसाब से यह पूर्वी भारत में दवाओं की संभवत: सबसे बड़ी रिकवरी है., जिसकी कीमत कम से कम 100 करोड़ रुपये है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement