
असम के श्रीभूमि जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप जब्त की है. जिसमें 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘याबा’ गोलियां शामिल हैं. जिनकी संख्या कई हजार हैं. एनसीबी की टीम ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप होशियार हो सकते हैं, लेकिन हमारे सूत्र उनसे भी अधिक होशियार हैं! कल रात @sribhumipolice ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा और 17,000 याबा गोलियां बरामद कीं.
असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जब्त की गई दवाओं का कुल मूल्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार लगभग 5.1 करोड़ रुपये होगा.
आपको बता दें कि याबा या थाई में 'क्रेजी मेडिसिन' मेथैम्फेटामाइन (एक शक्तिशाली और नशे की लत उत्तेजक) और कैफीन के मिश्रण के टैबलेट रूप जाना जाता है, जिसकी काफी मांग रहती है.