scorecardresearch
 

Atiq Ashraf Murder: शूटर लवकेश तिवारी के घर पहुंची पुलिस, परिजनों से हो रही पूछताछ

बांदा एसपी अभिनंदन भारी पुलिस फोर्स के साथ शूटर लवकेश तिवारी के घर पहुंचे हैं. उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जिन तीन शूटर्स ने हत्या की, उसमें लवकेश भी है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों शूटर्स ने सरेंडर कर दिया था.

Advertisement
X
शूटर लवलेश तिवारी के घर पहुंची पुलिस.
शूटर लवलेश तिवारी के घर पहुंची पुलिस.

यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटर्स में से एक लवकेश तिवारी के घर पुलिस पहुंची है. वो बांदा का रहने वाला है. जिले के एसपी अभिनंदन भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं. वो लवकेश के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. इससे पहले लवकेश की मां और भाई ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कुछ भी कर सकता है.

Advertisement

लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwar) की मां आशा देवी ने बताया कि लवलेश काफी धार्मिक प्रवृत्ति का था. बिना पूजा-पाठ किए वो खाना तक नहीं खाता था. इस दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें लवलेश तीसरे नंबर पर है. पता नहीं उसके दिमाग में ये सब करने का विचार कैसे आया. वो हमेशा लोगों की मदद करने वाला लड़का था. वो भजन-कीर्तन जैसे कार्यक्रमों में भी भाग लेता था.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश के बारे में बड़ी बातें

वहीं, लवलेश के छोटे भाई वेद ने बताया कि उसे भाई के किसी भी दोस्त के बारे में नहीं पता. वो कब घर आता है, कब जाता है किसी को कुछ पता नहीं होता. एक हफ्ते पहले ही वह घर आया था. वेद ने बताया कि लवलेश ने 5 से 6 साल पहले बजरंग दल छोड़ दिया था. वह अब क्या काम करता था इस बारे में घर में किसी को नहीं पता.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...', हथकड़ी में बंधे अशरफ के आखिरी शब्द और फिर...

शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी. इस वारदात को तीन हमलावरों ने अंजाम दिया. इसमें लवलेश के साथ ही कासगंज का अरुण मौर्य और हमीरपुर जिले का सनी है.

 

Advertisement
Advertisement