scorecardresearch
 

पहले बेटे का एनकाउंटर, फिर माफिया की सनसनीखेज हत्या, जानिए अतीक के कुनबे की क्राइम कुंडली

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई. ये घटना कॉल्विन अस्पताल के पास हुई है. पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और गोली चला दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है.

Advertisement
X
अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल जा रही थी. इस बीच, गोली मारकर हत्या कर दी गई. (File Photo)
अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल जा रही थी. इस बीच, गोली मारकर हत्या कर दी गई. (File Photo)

Atiq Ahmed, Ashraf Shot Dead Updates: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इन दोनों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी. शाम को दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्तौल बरामद की और फिर मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंच रही थी. उमेश पाल हत्याकांड में दोनों को साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया गया था. इससे पहले उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक को दोषी पाया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार के जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें से चार जेल में बंद हैं. अतीक खुद अहमद साबरमती जेल में बंद चल रहा था, उसे बुधवार को प्रयागराज के नैनी जेल में लाया गया था. भाई अशरफ बरेली जेल में बंद था, उसे भी नैनी जेल में लाया गया था. जानिए माफिया डॉन के कुनबे की क्राइम कुंडली के बारे में...

अतीक अहमद- माफिया डॉन, चांद बाबा की हत्या के बाद अपराध साम्राज्य की नींव रखी. 102 केस दर्ज हुए. एक केस में सजायाफ्ता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में रखा गया था. उसे उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज लाया गया था. 

अशरफ- अतीक के भाई अशरफ ने राजू पाल हत्याकांड को अंजाम दिया, अतीक का दायां हाथ बना. उसे बरेली जेल में बंद किया गया था. उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर प्रयागराज लाया गया था.

Advertisement

शाइस्ता- अतीक की पत्नी. उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता है. फिलहाल फरार है. 

असद- अतीक का तीसरे नंबर का बेटा, उसे दो दिन पहले यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसका साथी गुलाम भी इस एनकाउंटर में ढेर हुआ है.

मोहम्मद उमर- अतीक का बड़ा बेटा. रंगदारी का आरोप. फिलहाल, लखनऊ जेल में बंद. 

अली अहमद- अतीक का दूसरे नंबर का बेटा. हत्या की कोशिश का केस दर्ज. फिलहाल, प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

अहजम अहमद- पांच बेटों में चौथा बेटा. अभी नाबालिग. उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोप. फिलहाल, बालसुधार गृह में.

आबान- सबसे छोटा बेटा. अभी नाबालिग. उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोप. फिलहाल बालसुधार गृह में. 

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में कैमरे के सामने मर्डर

झांसी में एनकाउंटर में मारा गया असद

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही शूटर गुलाम मोहम्मद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है. असद पर पांच लाख का इनाम घोषित था. प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद असद चर्चा में आया था. इस मर्डर में असद अहमद का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया.

Advertisement

चांद बाबा की हत्या से माफिया राज की शुरुआत 

अतीक अहमद को बड़े अपराध के जरिये अपने परिवार के लोगों को लॉन्‍च करने का शौक था. इसके जरिये वह अपना खौफ कायम रखना चाहता था. प्रयागराज में तांगा चलाने वाले फिरोज अहमद के बेटे अतीक अहमद 10वीं में फेल होने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा. तब पुराने शहर में चांद बाबा का खौफ था, जिसे पुलिस और नेता दोनों खत्म करना चाहते थे. लिहाजा, पुलिस और नेताओं ने अतीक अहमद का साथ दिया. 

यह भी पढ़ें- UP: कैमरे के सामने मर्डर और फिर सरेंडर...अतीक के तीनों कातिल अब पुलिस की गिरफ्त में

चांद बाबा को खत्म करने के बाद अतीक अहमद नया माफिया बनकर खड़ा हो गया. जुर्म की दुनिया के साथ ही 1989 में अतीक अहमद ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत गया. इसके बाद सियासत में भी उसकी पकड़ बन गई. बाद में वह समाजवादी पार्टी से जुड़ गया और फिर अपना दल में आ गया. अतीक पांच बार विधायक और एक बार फूलपुर से लोकसभा सांसद चुना गया. 

इन बड़े अपराधों की वजह से बढ़ता गया खौफ 

अतीक अहमद पर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, रंगदारी जैसे 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर 1989 में चांद बाबा की हत्या, 2002 में नस्सन की हत्या, 2004 में मुरली मनोहर जोशी के करीबी बीजेपी नेता अशरफ की हत्या, 2005 में राजू पाल की हत्या का आरोप है.

Advertisement

अतीक के खौफ का आलम यह था कि साल 2012 में उसने चुनाव लड़ने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी. मगर, 10 जजों ने केस की सुनवाई से ही खुद को अलग कर लिया. 11वें जज ने मामले की सुनवाई के बाद अतीक अहमद को जमानत दे दी थी.

यह भी पढ़ें- 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...', हथकड़ी में बंधे अशरफ के आखिरी शब्द और फिर...

हालांकि, उस चुनाव में अतीक अहमद को राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने हरा दिया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर श्रावस्ती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी के दद्दन मिश्रा ने उसे हरा दिया. 

राजू पाल की हत्या के बाद भाई की कराई एंट्री

भाई अशरफ की एंट्री राजू पाल के सनसनीखेज हत्याकांड के जरिये जुर्म की दुनिया में कराई. इस घटना के बाद प्रयागराज की गलियों में अशरफ का खौफ और दबदबा कायम हो गया. फिलहाल, वह बरेली जेल में बंद है. जेल में उसके बिना पर्ची के अवैध मुलाकातों का आरोप लगा है. आरोप है कि इन्हीं मुलाकातों के दौरान उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी. इसके बाद उसकी मुलाकातों पर रोक लगा दी गई. उसे सुनवाई के लिए प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया है. 

Advertisement

असद को क्राइम की दुनिया का उत्तराधिकार सौंपने की तैयारी फेल

अब बेटे असद से उमेश पाल की हत्या कराकर उसे अपनी अपराध की सत्ता सौंपने का अतीक अहमद का प्लान था. उमेश पाल पर गोली चलाते हुए उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी. मगर, असद की एनकाउंटर में मौत के बाद अपराध के जरिये अपनों को ‘लॉन्‍च’ करने की अतीक की रणनीति योगी राज में उल्टी पड़ गई.

यह भी पढ़ें-  'पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है', अतीक-अशरफ हत्याकांड पर योगी के मंत्री का बयान

अतीक के 2 बेटे जेल में, 2 बाल सुधार गृह में 

अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है. उस पर रंगदारी मांगने का आरोप है. चार साल पहले मोहित जायसवाल नाम के व्यापारी का अपहरण करने, उसकी पिटाई करने का मामला चल रहा है. इस मामले में सीबीआई कोर्ट में उमर पर आरोप तय हो गए. सुनवाई के बाद सजा तय की जाएगी. उमर पर दो लाख रुपये का इनाम था. पिछले साल अगस्त में उसने सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया था. 

छोटा बेटा अली अहमद हत्या की कोशिश के मामले में प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. हाल ही में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है. हालांकि, एक और क्रिमिनल केस की वजह से वह जेल से बाहर नहीं आ सका. 

Advertisement

बेटे अहजम और आबान को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हिरासत के खिलाफ शाइस्ता ने सीजेएम अदालत में अर्जी दी थी. इसके बाद दोनों बेटों को बालसुधार गृह में रखा गया. मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement