scorecardresearch
 

ATS Society के फ्लैट में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, जानिए क्या थी कैश और ज्वेलरी चुराने की ट्रिक

गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने घर में काम के बहाने चोरी करने वाली अंतरराज्यीय चोर गैंग की महिला सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला ने मेड बनकर बीते दिनों इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पॉश सोसायटी एटीएस में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार. (Representational image)
चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार. (Representational image)

गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने घर में काम करने के बहाने चोरी करने वाली अंतरराज्यीय चोर गैंग की महिला सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. आरोप है कि गिरफ्तार महिला ने बीते दिनों इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पॉश सोसायटी एटीएस में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह पॉश इलाके की सोसाइटी में कामवाली बनकर अपने साथियों के साथ फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला ने बीती 28 जुलाई को इंदिरापुरम की पॉश एटीएस सोसाइटी में अपनी साथी महिला बंटी और उसके पति गौतम शाह के साथ मिलकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस का कहना है कि इन महिलाओं ने कामवाली बनकर शिकायतकर्ता विपुल गोयल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार महिला प्रीति उर्फ पूनम शाह अपनी साथी महिला बंटी के साथ पीड़ित विपुल गोयल के घर पहुंची और घर में मौजूद उनकी पत्नी को खुद को घरेलू मेड बताकर झांसे में ले लिया. घर का काम अच्छी तरह करके घर की मालकिन को भरोसे में लिया. इसके बाद घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर वहां से रफूचक्कर हो गई.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित ने इंदिरापुरम पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला पूनम शाह उर्फ प्रीति उर्फ काजल पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में केस दर्ज हैं. 

यह गैंग उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था. यह गैंग चोरी के बाद दिल्ली में एक ज्वेलर्स के यहां माल बेच देता था. पुलिस के मुताबिक, महिला की दूसरी साथी महिला बंटी और उसके अन्य साथियों समेत ज्वेलर्स की तलाश जारी है. आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से तीन लाख की ज्वेलरी बरामद की गई है. महिला पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement