ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ अब उस शख्स तक भी पहुंच गए हैं जिससे हमलावरों ने पिस्टल ली थी. पुलिस ने दावा किया है कि हमले के आरोपी सचिन ने मेरठ के रहने वाले एक शख्स से पिस्टल ली थी.
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ये खुलासा हुआ है कि सचिन ने मेरठ के रहने वाले आलिम नाम के शख्स से पिस्टल ली थी. पुलिस का कहना है कि आलिम को इनके इरादे की जानकारी नहीं थी कि ये क्यों पिस्टल ले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने उसी पिस्टल से असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की थी जो आलिम से ली गई थी.
पुलिस ने हथियार मुहैया कराने के मामले में आलिम को हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने घटना वाले दिन ही शुभम और सचिन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने फायरिंग की थी.
बता दें कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी घटना के वक्त मेरठ में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पुलिस ने घटना वाले दिन ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.