scorecardresearch
 

झगड़ा शांत कराकर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, फेंके गए पत्थर, चार हिरासत में

शादी में हुए झगड़े को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की है.

Advertisement
X
क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी.
क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी.

उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के कानपुर में झगड़ा शांत कराने कराकर लौट रही पुलिस टीम पर हमला किया गया. पुलिस की गश्ती गाड़ी (PRV) पर पत्थर फेंके गए. हमले में पीआवी के कांच फूट गए हैं. पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की है.

Advertisement

शादी में हुआ था विवाद

चकेरी थाना के अंतर्गत आने वाले अहिरवां निवासी रामचंद्र की बेटी की शादी गुरुवार को इलाके के यादव गेस्ट हाउस में थी. देर रात वर और वधू पक्ष के बीच डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया. किसी ने 112 पर फोन करके विवाद की सूचना पुलिस  को दी.

शिकायत मिलने पर दारोगा रघुराज बहादुर, कांस्टेबल रामानंद शुक्ला और होमगार्ड चालक विनय कुमार सिंह पीआरवी से यादव गेस्ट हाउस पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों की पूरी बात सुनी और उनके बीच हुए विवाद को सुलझाया. मामला शांत कराने के बाद टीम वापस लौटी.

गश्ती गाड़ी पर फेंके पत्थर

पुलिस टीम वापस लौट रही थी उसी दौरान रास्ते में पीआरवी 0419 पर पत्थर फेंके गए. अचानक हुए इस हमले को पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए. एक के बाद एक फेंके गए पत्थरों के कारण पीआरवी के कांच टूट गए. गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर गाड़ी छोड़ कर भागे.

Advertisement

चार किए गए गिरफ्तार

हमले की सूचना पर एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया. एसीपी ने बताया कि पीआरवी चालक की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement