scorecardresearch
 

UP: औरैया में कार हाईजैक, बदमाशों ने MNC के अधिकारियों को किडनैप किया

पुलिस ने जब ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और दबाव बनाया तब बदमाशों ने मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारियों को कार समेत रिहा कर दिया. घटना शनिवार सुबह की है.

Advertisement
X
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं पुलिस टीमें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं पुलिस टीमें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीब तीन घंटे बाद रामगढ़ के समीप छोड़कर भागे बदमाश
  • एक बदमाश की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपहरण की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. एक मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारियों को लेकर जा रही कार बाइक सवार बदमाशों ने हाईजैक कर लिया. बाद में पुलिस ने जब ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और दबाव बना तब बदमाशों ने मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारियों को कार समेत रिहा कर दिया. घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है.

Advertisement

घटना के पीछे नौकरी के लिए दबाव बनाने का प्रयास वजह बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक औरैया जिले में गेल पाता पेट्रोकेमिकल संयंत्र में काम कर रही एक मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी कार से जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने बैसुंधरा और पाता प्लांट के बीच कार को रोक लिया. कार सवार लोगों का अपहरण कर उसी कार से बदमाश अज्ञात स्थान पर ले गए.

बदमाश कार समेत अधिकारियों को कहीं ले गए. एक मल्टीनेशल कंपनी के अधिकारियों के अपहरण का मामला जब सामने आया तब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने टीमें गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. बदमाशों पर दबाव बना तब करीब तीन घंटे बाद बदमाश कार समेत सभी को रामगढ़ के करीब छोड़कर भाग निकले.

औरैया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि सभी लोगों को सकुशल मुक्त करा लिया गया है. इनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी दीपू यादव की पहचान कर ली गई है. अन्य आरोपियों की भी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- सूर्य शर्मा मनु)

 

Advertisement
Advertisement