scorecardresearch
 

बांदा जेल से कैसे लीक हुई मुख्तार से जुड़ी जानकारी? हंसते हुए DIG ने दिया ये जवाब

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पेशी की खबर लीक होने की जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी जांच करने बांदा जेल पहुंचे. कैसे लीक हुई? के सवाल पर हंसते हुए डीआईजी जेल ने कहा कि आप लोग बेहतर जानते हैं, आप सुबह से डटे हुए हैं.

Advertisement
X
बांदा जेल
बांदा जेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शासन ने पूरे मामले की जांच के दिए हैं आदेश
  • बांदा जेल पहुंचे DIG जेल, शासन को सौपेंगे रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पेशी की खबर लीक होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.दोपहर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी जांच करने जेल पहुंचे. करीब 4 घंटे तक जेल में रहने के बाद प्रत्येक बिंदुओं पर बारीकी से जांच की है. डीआईजी जेल ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की गयी है, रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि मुख्तार की पेशी की ख़बर लीक होने के बाद शासन ने बड़े स्तर से जांच कराने का आदेश दिया था, जिसको लेकर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने जांच शुरू कर दी है. कयास लगाया जा रहा है कि जांच में उस मुखबिर की तलाश है, जो यहां की पल-पल की जानकारी शेयर कर रहा है.

इसके लिए पुलिस सर्विलांस के माध्यम से डेटा इकट्ठा कर रही है और पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही भी करेगी. बताया जा रहा है कि Data extraction के जरिए मुख्तार अंसारी के लोगों तक जेल के अंदर की बातें पहुंचाने वाले की तलाश तेज हो गई है. जेल के अंदर सक्रिय सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के सहारे मुखबिर को तलाशा जा रहा.

DIG जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पेशी की खबर लीक होने मामले में जांच करने के लिए आये हैं, शासन ने 7 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है, अभी जांच प्रक्रिया चल रही है, हम शासन को जल्द रिपोर्ट सौपेंगे. कैसे लीक हुई? के सवाल पर हंसते हुए डीआईजी जेल ने कहा कि आप लोग बेहतर जानते हैं, आप सुबह से डटे हुए हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Advertisement
Advertisement