scorecardresearch
 

प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या, अलग जाति होने से शादी के लिए तैयार नहीं थे परिजन

बेंगलुरु में मंगलवार शाम 25 साल की लड़की को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ दस वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी पिछले 5 साल से लड़की के साथ संबंध बना रहा था. दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement
X
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने चाकू से हमला किया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने चाकू से हमला किया है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक पिछले पांच साल से लड़की से संबंध बना रहा था. हाल ही में दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हो रहा था. अलग-अलग जाति होने के कारण लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. मंगलवार को इसी बात पर झगड़ा हुआ तो आरोपी युवक ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

Advertisement

बेंगलुरु में डीसीपी ईस्ट ने बताया कि पुलिस को लड़की पर हमले की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि लड़की का नाम लीला दिनकर (25 साल) है और वो एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी. लड़की पिछले पांच साल से आरोपी युवक के साथ रिलेशन में थी. आरोप है कि दोनों अलग-अलग जाति से थे, इसलिए लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपी ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ दस वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement