बेंगलुरु में पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल पेशेवर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसे लग्जरी लाइफ और हाई-प्रोफाइल कनेक्शन का शौक है. ये शातिर चोर देश के अलग-अलग हिस्सों में एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ से ज्यादा चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. वो शादीशुदा होने के बावजूद अपनी अलग-अलग गर्लफ्रेंड पर लाखों रुपये लुटाता था.
छोटी उम्र में ही रखा था जुर्म की दुनिया में कदम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोर की पहचान महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी पंचाक्षरी स्वामी (37) के रूप में हुई है, जो कई राज्यों में 180 से अधिक चोरी के मामलों में शामिल रहा है. मदिवाला पुलिस के अनुसार पंचाक्षरी स्वामी ने साल 2003 में नाबालिग रहते हुए चोरी करना शुरू किया और 2009 तक वो पेशेवर चोर बन गया था.
गर्लफ्रेंड पर लुटाए करोड़ों रुपये
बताया जा रहा है कि शादीशुदा होने और एक बच्चे का पिता होने के बावजूद, उसने कई गर्लफ्रेंड पर पैसे लुटाए हैं. उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिकाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. जिनमें उसकी एक ऐसी गर्लफ्रेंड भी शामिल है, जिसके लिए उसने 3 करोड़ रुपये का घर भी बनवाया है. इसी तरह से उसने अपनी एक गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर 22 लाख रुपये का एक्वेरियम भी गिफ्ट किया था. पकड़े जाने के बाद आरोपी पंचाक्षरी स्वामी ने दावा किया है कि साल 2014-15 में उसका एक मशहूर अभिनेत्री से कनेक्शन था. और उसने उस पर भी बड़ी रकम खर्च की थी.
आपराधिक रिकॉर्ड और गिरफ्तारियां
पंचाक्षरी स्वामी को साल 2016 में गुजरात पुलिस ने गिरफ़्तार किया था और साबरमती जेल में छह साल बिताए थे. रिहा होने के बाद, उसने अपनी चोरी की गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं और साल 2024 में बेंगलुरु लौटने से पहले महाराष्ट्र में फिर से गिरफ़्तार किया गया. 9 जनवरी को, उसने मादिवाला में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके कारण उसे हाल ही में गिरफ़्तार किया गया.
छोटे से घर में रहता था स्वामी
करोड़ों की चोरी करने के बावजूद, पंचाक्षरी स्वामी अपनी मां के नाम पर 400 वर्ग फीट के छोटे से घर में रहता था. बकाया ऋण के कारण यह घर वर्तमान में बैंक नीलामी में जा चुका है. इस बीच, उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे घर बनवाए.
हर चोरी के बाद बदलता था कपड़े
पंचाक्षरी स्वामी ने चोरी करने से पहले बंद घरों की तलाशी लिया करता था. हर चोरी के बाद, वह संदेह से बचने के लिए सड़क पर कपड़े बदल लेता था. चोरी किए गए सोने को पिघलाने के लिए वह एक छोटी फायर गन का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने उसके पास से सोने के गहने, एक फायर गन और सोना पिघलाने वाले उपकरण बरामद किए है.
कराटे में प्रशिक्षित
दिलचस्प बात यह है कि पंचाक्षरी स्वामी कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं, जिससे वे शारीरिक रूप से कुशल और चुस्त हैं. मदिवाला पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.