scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड आकाश दास फरार

पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले में पुलिस ने खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध और गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश कराने कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है.

Advertisement
X
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी.
पुल‍िस ग‍िरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले ग‍िरोह का भंडाफोड़
  • 6 बांग्लादेशी फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

पश्च‍िम बंगाल में हुगली ज‍िले के चंदननगर कमिश्नरेट में एक ऐसे ग‍िरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश के नागर‍िकों को भारत में प्रवेश कराकर उनके भारतीय दस्तावेज बनवाता था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 बांग्लादेशियों को फर्जी पासपोर्ट, आधार, राशन, पैन कार्ड इत्यादि भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है. 

Advertisement

मुख्य सरगना पश्च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगनाा जिले की हालीशहर में रहने वाला आकाश दास है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को चूचूड़ा के सीजेएम की अदालत में पेश किया गया. अदालत द्वारा सभी को 7 दिन की पुलिस र‍िमांड में भेजने का निर्देश दिया गया है.
 
इस बारे में जानकारी देते हुए चंदननगर कमिश्नरेट के सीपी अर्णब घोष ने बताया कि पुलिस ने फॉरेनर्स एक्ट 1946 की धारा 14, 14 A,14C के अलावा आईपीसी की धारा 467, 468,  471 के अंतर्गत इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

दस्तावेज हुए बरामद

पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को चूचूड़ा थाना इलाके के बेंडेल लीचू बागान ग्रीन पार्क एरिया से गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड,  पैन कार्ड,  वोटर कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. 

Advertisement

सरगना आकाश दास फरार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले का मुख्य सरगना बंगाल के उत्तर पर 24 परगना जिले का रहने वाला आकाश दास है जिसने चूचूड़ा थाना इलाके के बेंडेल के ग्रीन पार्क एक बहुमंजिला इमारत में तीसरे माले पर फ्लैट खरीदा था जहां पर यह छह अभियुक्त उसके ही फ्लैट में आश्रय लिए हुए थे.

आकाश दास, फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाने और अवैध और गैरकानूनी धंधे से सीमा पार कर आए बांग्लादेशियों को भारत में आश्रय देने के गोरखधंधे में लिप्त है. 

जांच में पुलिस अधिकारियों ने उसके काले कारनामों का चिट्ठा खोलते हुए यह पाया है कि आकाश दास अवैध और गैरकानूनी ढंग से बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा, बंगाल के पेट्रापोल समेत भारत से सटी बांग्लादेश की अन्य सीमाओं से पार कराया करता था और भारत मे फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था. भारतीय दस्तावेज बनाकर खाड़ी के देशों में नौकरी देने के लालच देकर मोटी रकम ऐंठने का काम करता था. 

गहन पूछताछ के बाद उठेगा रहस्य से पर्दा 

पुलिस की तरफ से यह बताया गया है कि रिमांड में लेने के बाद अभियुक्तों से गहन पूछताछ करने पर ही इस कांड के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन बांग्लादेशियों के बांग्लादेश के किसी जंगी संगठन से तो कनेक्शन नहीं हैं क्योंकि पिछले वर्षों में वर्धमान जिले के खागरागढ़ बम विस्फोट कांड और हुगली के तारकेश्वर और धनियाखाली में आईएमबी आतंकियों के सुराग मिलने के बाद से पुलिस इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है.

Advertisement

उधर चूचूड़ा थाना इलाके के बेंडेल के ग्रीन पार्क के जिस फ्लैट से इन 6 बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी हुई है, उस इलाके के स्थानीय लोग पूरी तरह से सकते में हैं. बांग्लादेश में हाल में इस्कॉन मंदिर समेत अन्य मंदिरों पर हो रहे लगातार हमले और वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या के बाद उनके इलाके में इस तरह से 6 बांग्लादेशियों के अवैध गैरकानूनी और गुपचुप तरीके के घटना के उजागर होने के बाद इस रिहायशी इलाके के लोग काफी आतंकित है. 

फ्लैट मालिक संजीव कुंडू ने बताया कि फ्लैट खरीदते समय आकाश दास ने उन्हें जो दस्तावेज सौंपा था उस पर उसका पता ठिकाना उत्तर 24 परगना जिले का हालीशहर लिखा था. फ्लैट मालिक ने बताया कि आकाश दास ने उसके साथ रह रहे 6 बांग्लादेशियों को उसने अपना सगा रिश्तेदार बताया था. फ्लैट मालिक ने बताया कि आगे से फ्लैट बिक्री करते समय उन्हें और अधिक सावधानी बरतने के साथ-साथ खरीददार की बारे में पूरी जांच पड़ताल करनी पड़ेगी.

इनपुट-हुगली के भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement