यूपी में बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकलीं दो चचेरी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गईं. दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल सड़क किनारे पड़े मिले हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और छानबीन शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो चचेरी बहनें एक ही स्कूल में पढ़ती हैं. एक कक्षा आठ और दूसरी 9वीं की छात्रा है. दोनों करीब 7 किलोमीटर दूर स्कूल जाने के लिए सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से निकली थीं.
करीब पौने 9 बजे बाराबंकी जैदपुर मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं के कपड़े और साइकिल मिली. छात्राओं की टाई बेल्ट भी वहीं पड़ी थी. दोनों की उम्र 13 और 14 साल बताई जा रही है.
लोगों ने देखा, तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जानकारी होने पर छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जहां साइकिल और कपड़े मिले हैं, वह जगह स्कूल से करीब 5 किलोमीटर और घर से 2 किलोमीटर दूर है.
SP बोले- चार टीमें कर रही हैं तलाश
स्कूल प्रबंधक का कहना है कि दो लड़कियां गायब हुई हैं. इनके बैग से दो दिन पहले मोबाइल भी मिला था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा, "छात्राओं की तलाश की जा रही है. एडीशनल एसपी के नेतृत्व में 4 टीमें लगा दी गई हैं. इन लड़कियों को सकुशल बरामद कर इनके परिवार को सौंपा जाएगा."