उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में महिला कॉन्स्टेबल का संदिध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. महिला कॉन्स्टेबल बागपत की निवासी है. महिला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि महिला का पति मिलिट्री में तैनात है. दोनों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. महिला के चेहरे पर कई जगह चोट के निशान हैं.
घटना की सूचना पर मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि महिला के साथ मारपीट की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बात स्पष्ट हो पाएगी.
बागपत की रहने वाली शिखा नाम की महिला 2019 बैच में महिला सिपाही के पद पर तैनात हुई थी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि महिला के परिजन की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा और अग्रिम कार्रवाई होगी.
एसएसपी ने कहा कि मौके पर देखकर ऐसा लगता है कि पति और पत्नी के बीच कोई विवाद था. महिला के परिजन ने जो जानकारी दी है, उसको लेकर दोनों के बीच मारपीट होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इन सब परिस्थितियों पर छानबीन कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं महिला के परिजन का कहना है कि फेस पर बहुत ज्यादा चोट थी.