scorecardresearch
 

नशे में धुत दरोगा का कारनामा, युवक को जबरन पिलाई शराब और मांगी रिश्वत, SSP ने लिया एक्शन

UP News: बरेली के देवरनिया थाने के सब इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह पर 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने और युवक को जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने वीडियो की जांच करवाई. फिर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement
X
एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड.
एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड.

उत्तर प्रदेश के बरेली के देवरनिया थाने के सब-इंस्पेक्टर (SI) पर 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने और युवक को जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दरोगा शराब के नशे में धुत हैं. एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला दो पक्षों में पैसों के विवाद का बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग देवरनिया थाने के उपनिरीक्षक पर तमाम आरोप लगा रहे हैं. वीडियो की जांच कराई गई है. इसमें दरोगा अपने एक साथी मिठ्ठू के पक्ष में गए थे. इनका दूसरे पक्ष का पैसों का विवाद चल रहा है.  

जांच रिपोर्ट आने के बाद SSP ने किया सस्पेंड
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसपी ग्रामीण ने बताया कि एसआई शराब के नशे में थे. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में भी शराब के नशे में होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक शराब के नशे में धुत दरोगा सूरज पाल सिंह पर 50 हजार रुपए मांगने के लिए घर आने, शराब पिलाने का आरोप लगा रहा है.

Advertisement

एक पक्ष में रुपये मांगने गये थे दरोगा
वायरल वीडियो में रेलवे में कार्यरत मिट्ठू के पक्ष में रुपए मांगने की बात कही गई है. वायरल वीडियो में तमाम अन्य लोग भी बात करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शराब के नशे में धुत दरोगा का मेडिकल कराने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आया, इसके बाद कार्रवाई की गई है.

 

Advertisement
Advertisement