scorecardresearch
 

अनाज देने के बहाने डीलर करता था यौन शोषण, महिलाओं के घर पता चली बात तो ऐसे लिया बदला

बेगूसराय में तीन महीने पहले हुए डीलर हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए. आरोपियों ने बताया कि डीलर ने गांव की कई महिलाओं के साथ यौन शोषण किया था, जिसमें गिरफ्तार एक आरोपी के घर की महिलाएं भी शामिल थीं.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीलर करता था क्षेत्र की महिलाओं का यौन शोषण
  • तीन लोगों ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने तीन महीने पहले हुए डीलर हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि डीलर अरुण सिंह अनाज देने के नाम पर गांव की महिलाओं का यौन शोषण करता था. गिरफ्तार एक आरोपी के घर की महिलाओं के साथ भी यौन शोषण किया गया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 10 मार्च को डीलर अरुण सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मामला मंझौल थानाक्षेत्र के पावरा गांव का है. यहां 10 मार्च को डीलर अरुण सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें इन तीनों को वहां से गुजरते देखा गया. पुलिस तभी से इन तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. तकनीकी मदद से तीनों को अब जाकर गिरफ्तार किया गया.

हालांकि, मृतक डीलर के घर वालों ने पहले दो पड़ोसियों को हत्या का आरोप लगा था. लेकिन जांच में मामला कुछ और ही सामने आया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने 4 दिन पहले भी पावरा गांव के ही टैंट संचालक अरविंद तांती को भी गोली मारकर घायल किया था. तीनों आरोपियों का टेंट संचालक अरविंद तांती से भी विवाद था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद सोनू, मोहम्मद अशफाक रजा और मोहम्मद इनायतुल्लाह के रूप में हुई. तीनों के पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक भी बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अरुण अय्याश किस्म का व्यक्ति था. अनाज देने के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करता था. उसने अनाज देने की आड़ में क्षेत्र की कई महिलाओं का यौन शोषण किया था. एक आरोपी के घर की महिलाओं के साथ भी अरुण ने यौन शोषण किया था. जिससे आरोपी को गुस्सा आ गया. उसने साथियों के साथ मिलकर अरुण के मर्डर का प्लान बनाया. फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement