scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेम का कर्ज उतारने को रची लूट की झूठी कहानी, फर्म का पैसा हड़पना चाहता था सेल्समैन

Rajasthan News: भीलवाड़ा का युवक ऑनलाइन गेम खेलता था. उसे ऐसा जुनून चढ़ा कि वह गेमिंग के कर्ज में डूबता चला गया. जब कर्ज चुकाने का कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने खुद के साथ चाकू की नोक पर दिनदहाड़े लूट की फर्जी कहानी रच डाली.

Advertisement
X
लूट की फर्जी कहानी रचने वाला युवक.
लूट की फर्जी कहानी रचने वाला युवक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के भीलवाड़ा का मामला
  • सीसीटीवी से पुलिस को मिला सुराग

राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक को ऑनलाइन गेमिंग का ऐसा चस्का लगा कि युवक कर्ज में डूबता चला गया. इसके बाद उसने कर्ज उतारने के लिए खुद के साथ लूट की कहानी रच डाली. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो छानबीन के बाद युवक की सच्चाई सामने आ गई. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

शहर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा ने कहा कि मंगलवार को विवेकानंद नगर के रहने वाले मानवेंद्र सिंह ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह एक फर्म में सेल्समैन है. उसने मिलन टॉकीज रोड से 62 हजार 6 सौ 60 रुपए का कलेक्शन लिया और 20 हजार रुपए उसके पास थे. उसके बैग में 80 हजार 6 सौ 60 रुपए थे. जिला अस्पताल परिसर में स्कूटी पर आए तीन युवक चाकू की नोक पर सारे रुपए छीनकर भाग गए.

पुलिस ने सेल्समैन मानवेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर टीम का गठन किया. टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई तो ऐसा कोई क्लू नहीं मिला, जिससे लूट की पुष्टि हो सके. ऐसे में पुलिस ने वारदात को संदिग्ध मानते हुए जब सेल्समैन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी. मानवेंद्र ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम कई महीने से खेल रहा था, जिसमें वह कर्जदार हो गया था. कर्ज की रकम उतारने के लिए उसने यह झूठी कहानी रच डाली.

Advertisement

रिपोर्टः प्रमोद तिवारी

Advertisement
Advertisement