scorecardresearch
 

भीलवाड़ा: तनाव पैदा करने की थी साजिश, 10 लड़कों ने 3 टीमें बनाकर किया था हमला

भीलवाड़ा शहर के सांगानेर में बुधवार देर रात दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इतना ही नहीं यहां बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. इसे देखते हुए प्रशासन ने इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
X
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में तैनात पुलिसफोर्स
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में तैनात पुलिसफोर्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने बताया - सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर रची थी साजिश
  • 10 लड़कों ने 3 टीमें बनाकर किया था हमला

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी. पुलिस ने इस साजिश का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री देखकर, भीलवाड़ा में 10 हिंदू लड़कों ने तीन गुट बनाकर दो जगहों पर मुसलमानों पर हमले किए थे. 

Advertisement

भीलवाड़ा में तनाव को लेकर पुलिस ने बताया कि 10 हिंदू लड़कों ने तीन गुट बनाए थे. इसके बाद दो जगहों पर मुसलमानों पर हमले किए गए थे. इन युवकों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री देखकर मुस्लिमों पर हमले की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी फरार चल रहे हैं. 

दरअसल, भीलवाड़ा शहर के सांगानेर में बुधवार देर रात दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इतना ही नहीं यहां बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. इसे देखते हुए प्रशासन ने इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी थी. 

अब स्थिति काबू में

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है. घायलों की हालत स्थिर है. हालांकि, शुरुआत में कुछ लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया था. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था . उधर, सांगानेर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस को तैनात की गई थी. 

Advertisement

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से शांति और आपसी भाई चारा बनाए रखने की भी अपील की. 

जोधपुर और करौली में हाल ही में हुई हिंसा

भीलवाड़ा में ऐसे वक्त में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई, जब हाल ही में जोधपुर और उससे पहले करौली में हिंसा हुई थी. इससे पहले ईद पर जोधपुर में धार्मिक झंडे को लेकर हिंसा की घटना सामने आई थी. इसके बाद जोधपुर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. उधर, करौली में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां हिंसा के बाद कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. हालांकि, इन घटनाओं के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था. 


 

Advertisement
Advertisement