भिवानी पुलिस ने मिंटू मोडासिया की कब्जाई अवैध जमीन पर बना मकान बुधवार को ढहा दिया. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने इस जमीन की पैमाइश की थी. मिंटू मोडासिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गे है. उस पर मकोका, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, जान से मारने की धमकी, शस्त्र अधिनियम व मारपीट करने के मामले हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में दर्ज हैं. मिंटू वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है.
भिवानी पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से गैंगस्टर मिंटू के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. यह कार्रवाई थाना बहल के अंतर्गत गांव सोरड़ा जदीद में की गई. यहां मिंटू ने पंचायत की जमीन पर किया हुआ कब्जा था.
पुलिस और प्रशासन के इस एक्शन पर भिवानी पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कहा कि, गैंगस्टर मिंटू उर्फ बिंटू मोडासिया पुत्र करण सिंह वासी सोरडा जदीद ने अपने गांव सोरडा जदीद की पंचायती जमीन पर कब्जा कर चारों तरफ से 10 फुट ऊंची बाउंड्री बनावाई थी. जमीन पर अवैध मकान भी बनावाया था. बाउंड्री पर कंटीले तार लगा दिए थे साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगावाए थे.
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया कि गैंगस्टर मिंटू के बनाए इस अवैध मकान में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग राजस्थान में वारदातों को अंजाम देने के बाद यहीं आकर रुका करते थे. लोगों में खौफ बना रहे इसके लिए यह मकान तैयार कराया गया था.
उन्होंने कहा पुलिस जिले में नशा तस्करों, अवैध कारोबारियों की संपत्ति का रिकॉर्ड खंगाल रही है. बाद में उन पर भी ऐसा ही एक्शन लिया जाएगा. ऐसे लोगों की पुश्तैनी जमीन, अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति और बेनामी संपत्ति का भी ब्यौरा लगातार जुटाया जा रहा है.
ऐसे लोगों की हमें दें सूचना
एसपी अजीत सिंह ने जिले की जनता से ऐसे लोगों की जानकारी देने को कहा है जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और बेनामी संपत्ति बना रखी हो. एसपी ने जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखे जाने की भरोसा दिलाया है.
लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य मिंटू
बता दें, मिंटू लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद दिल्ली स्पेशल सेल ने उस मकोका के तहत तिहाड़ जेल में डाल दिया था. उसके खिलाफ हत्या के मामले, हत्या के प्रयास के कई मामले, अवैध हथियार रखने और दंगा करने सहित 18 मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल राजस्थान की सीमा से लगे बहल इलाके में शराब का धंधा चलाने से जुड़ा है.