scorecardresearch
 

बिहारः तीन बैंकों से लूटकांड का पर्दाफाश, लूटे गए 93 लाख रुपये बरामद

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हथियार और लूट के 93 लाख 19 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार रुपये समस्तीपुर के बैंकों से संबंधित थे. 88 लाख रुपये हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक से संबंधित थे.

Advertisement
X
बरामद लूट के रुपये
बरामद लूट के रुपये
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समस्तीपुर पुलिस ने किया बैंक लूटकांड का पर्दाफाश
  • अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बिहार के समस्तीपुर जिले में 29 अप्रैल और 19 मई को बैंक से करीब 97 लाख रुपये की लूट हुई थी. वैशाली यानी हाजीपुर के जरुआ में भी एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात हुई थी. पुलिस के लिए बैंक लूट की ये घटनाएं सिरदर्द बन गई थीं. पिछले दो महीने में हुई बैंक लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हथियार और लूट के 93 लाख 19 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार रुपये समस्तीपुर के बैंकों से संबंधित थे. 88 लाख रुपये हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक से संबंधित थे. आरोप है कि पकड़े गए बदमाश समस्तीपुर जिले के दो बैंक- स्टेट बैंक और केनरा बैंक के साथ ही हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक में हुई लूट की घटनाओं में शामिल थे.

समस्तीपुर के दो बैंकों में लूट की घटना को लेकर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने अपने नेतृत्व में और वैशाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और पटना एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच की और पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंच गई.

Advertisement
बरामद हथियार
बरामद हथियार

बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाले मुजफ्फरपुर जिले के सादुल्लापुर थाना क्षेत्र के सकरा निवासी सरगना ओमप्रकाश को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाहपुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के 17 लाख 72 हजार रुपये मिले. ओमप्रकाश की निशानदेही पर बालीगांव थाने के चंपापुर निवासी राजीव उर्फ बुल्ला और सकरा निवासी मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार किया गया.

बदमाशों के पास से बरामद हथियार
बदमाशों के पास से बरामद हथियार

बुल्ला के पास से बिक्रमपुर बांदे स्थित केनरा बैंक से लूटी गई राशि बरामद हुई. अरमान के पास से स्टेट बैंक ताजपुर और हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक से लूटे गए 25 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने इस संबंध में बताया कि प्रभात कुमार उर्फ गोलू के घर से 17 लाख 80 हजार, इंद्रसेन उर्फ भुल्ला के घर से 27 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम

डीएसपी ने बताया कि बैंकों से लूट के कुल 93 लाख 19 हजार 500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के केनरा बैंक से लूट के एक लाख दो हजार रुपये, ताजपुर स्थित एसबीआई से लूटे गए तीन लाख 35 हजार और वैशाली जिले के एचडीएफसी बैंक से लूट के 88 लाख 67 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और तीन बाइक भी बरामद की गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement