scorecardresearch
 

पटना: BPSC पेपर लीक कांड में डीएसपी समेत 12 आरोपियों से होगी पूछताछ, जांच एजेंसी ने किए कई खुलासे

67वीं बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी गई थी. ईओयू की टीम ने कांड संख्या 20/2022 दर्ज कर सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी पद का दुरुपयोग, आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

Advertisement
X
पेपर लीक मामले में ईओडब्ल्यू के रडार पर आयोग के कई अधिकारी भी (सांकेतिक तस्वीर)
पेपर लीक मामले में ईओडब्ल्यू के रडार पर आयोग के कई अधिकारी भी (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक 16 लोगों को जेल भेजा जा चुका
  • आयोग के कई अधिकारी भी हैं आरोपी 

बिहार में 67वीं बीपीएससी पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है. ईओयू के रडार पर अब 12 ऐसे आरोपी हैं, जिनका पेपर लीक से सीधा कनेक्शन जांच टीम को मिला है. इन सभी संदिग्धों पर परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने की साजिश रचने का आरोप है.

Advertisement

जांच टीम के मुताबिक इस कांड में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक के रिश्तेदारों के अलावा बिहार लोक सेवा आयोग के कर्मी भी शामिल हैं. जांच टीम के सूत्रों के मुताबिक डीएसपी रंजीत समेत उसके भाई और बिहार लोक सेवा आयोग के दर्जन भर कर्मचारियों से पूछताछ होगी. पेपर लीक मामले में इनकी भूमिका संदिग्ध रही है. 

आयोग के अधिकारियों से मांगी सूचना

बीपीएसपी में अधिकारी बने डीएसपी के भाईयों पर भी जांच टीम की नजर है. गिरफ्तार रंजीत कुमार अपने रिश्तेदारों और भाइयों के बीपीएसपी में सिलेक्शन की बात कहकर लोगों को परीक्षा पास करने का दावा करते थे.

ईओयू को जांच के दौरान ऐसी शिकायत मिली है, जिसके बाद ईओयू ने बीपीएसपी के वरीय अधिकारियों को नोटिस भेजकर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी मांगी है. 

परीक्षा से 46 मिनट पहले हुआ था लीक

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 8 मई को प्रारंम्भिक परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होनी थी, लेकिन इस मामले में पकड़े गए शातिरों से पता चला है कि उनके पास परीक्षा शुरू होने से 46 मिनट पहले यानी 11  बजकर 14 मिनट पर प्रश्न पत्र पहुंच चुका था. 

पेपर लीक कांड में अब तक 16 लोग जेल की हवा खा रहे हैं, जिसमें सभी सरकारी पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. ईओयू के सूत्र बताते हैं कि परीक्षा के दौरान डीएसपी की अभ्यर्थियों से बातचीत के सबूत मिले हैं. 

8-10 लाख रुपये में बेचा गया था पेपर

आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने जांच में यह भी पाया था कि आरोपियों के मोबाइल में सी सेट का वायरल प्रश्न पत्र कई छात्रों के व्हाट्सएप पर भेजा गया था, जिसके बदले गिरोह को आठ से दस लाख रुपये मिले थे. 

 

Advertisement
Advertisement