scorecardresearch
 

जल्द हो सकता है जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा! पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग और सबूत

मंगलवार की सुबह बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरभंगा के विरौल इलाके से विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले मुकेश सहनी के पिता की हत्या की ख़बर आई. जीतन सहनी का मर्डर दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाज़ार में बने उनके पैतृक घर में किया गया.

Advertisement
X
पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है
पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा भी है और सिसायत में गर्मी भी. ये मामला बिहार पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. कातिलों ने जिस बेरहमी से कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, उसे देखकर ऐसा लगता है कि कातिल किसी भी सूरत में जीतन को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे. हालांकि अब पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने का दावा कर रही है. 

Advertisement

इस बेरहमी से किया गया कत्ल
मंगलवार की सुबह बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरभंगा के विरौल इलाके से विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले मुकेश सहनी के पिता की हत्या की ख़बर आई. जीतन सहनी की हत्या दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाज़ार में बने उनके पैतृक घर में की गई. घर के अंदर से मुकेश सहनी के पिता की लाश बरामद की गई जो कि क्षत-विक्षत हाल में थी. जीतन सहनी की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई और उनके शरीर पर एक बाद एक कई वार किए गए थे. उनके शरीर के अंगों को बेरहमी से काटा गया था. उनके कमरे की दीवारों पर खून साफ नजर आ रहा था. मौका-ए-वारदात का मंजर देखकर साफ पता चल रहा था कि कातिल बहुत बेरहम थे. 

Advertisement

पुलिस को मिले अहम सुराग
इस मामले में जांच की निगरानी कर रहे दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस हत्याकांड को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है. डीआईजी का दावा था कि इस हत्याकांड का खुलासा अगले 24 घंटे में हो जाएगा. उनका कहना था कि पुलिस को इस हत्याकांड के बाद मौका-ए-वारदात से कई अहम सबूत और सुराग मिले हैं. जिनमें कमरे की मेज पर 3 रखे गिलास और कुछ कागज शामिल हैं. मौके से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं.

कुल चार लोग हिरासत में
पुलिस को मौके से मिले सबूतों से पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने में एक से ज्यादा कातिल शामिल हैं. यह कत्ल किसी एक कातिल का काम नहीं है. पहले पुलिस ने जीतन सहनी की हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन मंगलवार की शाम होते-होते दो और लोगों को पुलिस ने उठा लिया था. पुलिस के हत्थे चढ़े उन चार लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इन चारों संदिग्धों को सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हिरासत में लिया गया है. 

दो मोटरसाइकिलें भी बरामद
इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया था कि मामले की तफ्तीश आगे बढ़ रही है. इसी दौरान वीआईपी नेता के घर में दो मोटरसाइकिल भी मिली हैं. जिन तीन गिलास को लेकर डीआईजी ने बयान दिया था, उसमें एक में कोई ड्रिंक भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

एसटीएफ के साथ एफएसएल भी जांच में शामिल
दरभंगा के डीआईजी बाबू राम और एसएसपी जे रेड्डी समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी जांच की निगरानी करने के लिए खुद मौके पर मौजूद हैं. इस बीच, राज्य पुलिस मुख्यालय पटना से मामले की जानकारी ली जा रही है. इस मामले की तकनीकी रूप से बेहतर जांच के लिए एसटीएफ, एफएसएल और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है.

जांच से संतुष्ट नजर आए मुकेश सहनी
उधर, मुकेश सहनी उनके पिता की हत्या के मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट तो नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने ब्याज पर पैसे के लेन-देन की बात को नकार दिया है. क्योंकि इस मामले में पुलिस को पैसे के लेन देन और ब्याज पर पैसे दिए जाने का शक था. साथ ही वो यह भी कह रहे हैं कि पिता की हत्या के मामले में कोई निर्दोष नहीं फंसना चाहिए. किसी बेगुनाह को परेशानी ना हो. फिलहाल, माना जा रहा है कि पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement