scorecardresearch
 

ट्रिपल मर्डर के बाद दहशत में डूबा मधेपुरा का ये गांव... 2 दिन से घर में पड़ी हैं तीन लाशें, दाह संस्कार के लिए बड़े बेटे का इंतजार

बिहार के सकरपुर गांव में रविवार की देर रात कुछ हथियारबंद बदमाश गुप्ता परिवार के घर में घुसे और वहां गुप्ता दंपति और उनके छोटे बेटे को बेरहमी से मार डाला. वारदात के वक्त वो तीनों घर में ही मौजूद थे. हमलावरों ने गोली मारकर उन तीनों की हत्या की.

Advertisement
X
मधेपुरा के सकरपुर गांव में हुए इस ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली हैं (सभी फोटो- मुरारी सिंह)
मधेपुरा के सकरपुर गांव में हुए इस ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली हैं (सभी फोटो- मुरारी सिंह)

Madhepura Triple Murder Case: बिहार के मधेपुरा जिले का एक गांव रविवार को गोलियों की आवाज़ से गूंज रहा था. हथियारबंद हमलावरों ने गांव के एक परिवार पर हमला किया था. हमला ऐसा कि गांव वाले दहशत में आ गए. जब गोलियों की आवाज़ थमी तो गांव के एक घर में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन लाशें पड़ी थी. जहां लाशें पड़ी थीं, वहां जमीन खून से लाल हो गई थी. इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड ने हर किसी को दहला कर रख दिया. अभी तक कातिल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं और मारे गए तीनों लोगों की लाशों को अंतिम संस्कार का इंतजार है. 

Advertisement

बीते रविवार को मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र का गांव सकरपुर अचानक सुर्खियों में आ गया. गांव के काले टोला वार्ड पांच में देर रात कुछ हथियारबंद बदमाश गुप्ता परिवार के घर में घुसे और वहां गुप्ता दंपति और उनके छोटे बेटे को बेरहमी से मार डाला. वारदात के वक्त वो तीनों घर में ही मौजूद थे. हमलावरों ने गोली मारकर उन तीनों की हत्या की. वारदात को अंजाम देकर आरोपी हमलावर मौके से भाग निकले.

पलिस के मुताबिक, मरने वालों में घर के मुखिया सूर्य नारायण गुप्ता (65), उनकी पत्नी अनीता देवी (55) और छोटा बेटा प्रद्युम्न (30) शामिल है. तीनों को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया गया. अगले दिन यानी सोमवार की सुबह इस तिहरे हत्याकांड की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. गांव के लोग खौफजदा हो गए. सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर गुप्ता परिवार से किसी की ऐसी क्या दुश्मनी थी कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया.

Advertisement

सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से हर मुमकिन सबूत जुटाने की कोशिश की. गांव के लोगों से पूछताछ भी की. लोगों का गुस्सा और मौके की नजाकत को समझते हुए सकरपुर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां तक कि पुलिस के आलाधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में पेट्रोलिंग भी कर रही है.

इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के दूसरे दिन मंगलवार को भी गांव में मातम और दहशत का माहौल बना रहा. इससे पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों लोगों के शव परिजनों को सौंप दिए थे. अब तीनों शवों का दाह-संस्कार करने के लिए नाते- रिश्तेदारों और नारायण गुप्ता के बड़े बेटे का इंतजार हो रहा था. 

गौरतलब है कि मृतक नारायण का बड़ा पुत्र सुशील कुमार हैदराबाद में सुरक्षा गार्ड का काम करता है. घटना की सूचना दिए जाने के बाद से परिजन उसके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. उसके गांव में पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है. दूसरी ओर, जिले के एसपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस टीम इस हत्याकांड की जांच करने में जुटी है. सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

(मधेपुरा से मुरारी सिंह की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement