scorecardresearch
 

दिल्ली में मिली बिहार से अपहृत छात्रा, युवक गिरफ्तार

छात्रा अपनी मर्जी से परिचित युवक के साथ 2 सितंबर को ही घर छोड़ गई थी. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह जाते समय घर से 9 हजार रुपये ले गई थी.

Advertisement
X
पकड़ा गया युवक
पकड़ा गया युवक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी मर्जी से गई थी छात्रा
  • घर से ले गई थी नौ हजार
  • डकैती का आरोप निकला झूठा

बिहार के मुजफ्फरपुर से अपहृत छात्रा को बिहार पुलिस ने दिल्ली के वजीराबाद से बरामद कर लिया है. दिल्ली पहुंची पुलिस की टीम ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को लेकर बिहार लौटी पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम की कोर्ट में पेश किया. छात्रा को मुजफ्फरपुर सदर थाने भेज दिया गया. 164 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि छात्रा के अपहरण और डकैती को लेकर 4 सितंबर के दिन लोगों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और डकैती का केस दर्ज किया था. महिला आयोग की टीम ने भी छात्रा के परिजनों से मुलाकात की थी. मामले के तूल पकड़ने पर एक्शन में आई पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित कीं.

अब पुलिस ने छात्रा को दिल्ली से बरामद कर लिया है. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से परिचित युवक के साथ 2 सितंबर को ही घर छोड़ गई थी. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह जाते समय घर से 9 हजार रुपये ले गई थी. 50 हजार नकद और जेवरात की बात गलत है.

Advertisement

अपहृत छात्रा को सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम सीजेएम कोर्ट में पेश किया. सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के सामने छात्रा का बयान दर्ज किया गया. छात्रा का बयान सीलबंद लिफाफे में सीजेएम को भेज दिया गया. छात्रा को सदर पुलिस की अभिरक्षा में भेज दिया गया. वहीं, लड़के को हाजत में रखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement