बिहार के पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर के घर पर हुई आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसपी दयाशंकर के पास से 2 लाख 96 हजार रुपये कैश मिले, जबकि 1 करोड़ 25 लाख की अवैध सम्पत्ति के कागजात मिले हैं. एसपी दयाशंकर के पास राजधानी पटना में कई फ्लैट हैं.
पूर्णिया एसपी दयाशंकर के पूर्णिया सरकारी आवास के दौरान 2 लाख 96 हजार रुपये बरामद हुए. पूर्णिया आवास से सोने के आभूषण बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 28 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पटना में कई फ्लैट के कागजात मिले, जिसमें विनसम अंपायर डी ब्लॉक, दानापुर बिस्किट फैक्ट्री रोड में फ्लैट नंबर 201 और फ्लैट नंबर 203 है.
एसी दयाशंकर के पास सी ब्लॉक विनसम अंपायर डी ब्लॉक दानापुर फैक्ट्री रोड में एक दुकान भी है. एसपी के पटना के फ्लैट से 15 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं. इसी फ्लैट से लगभग 35 लाख रुपए के आभूषण बरामद हुए हैं. दो वाहन बरामद हुए हैं जिनमें एक इनोवा और दूसरी नई कंपास जीप है. पटना के फ्लैट में इंटीरियर में 67 लाख रुपये खर्चा किए जाने के दस्तावेज मिले हैं.
पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के अलावा आर्थिक अपराध इकाई ने सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां उन्हें घर से करीब 10 लाख रुपये नगद मिले हैं. साथ ही दो वाहन बरामद हुए हैं, जिसमें एक मारुति सुजुकी वैगन आर और एक इकोस्पोर्ट्स है. संजय सिंह के यहां से लगभग 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हुए हैं.
एसपी दयाशंकर के रीडर कांस्टेबल नीरज कुमार सिंह के यहां से बैंक के चार पासबुक और दो मोबाइल फोन जब किए गए हैं. टेलीफोन ड्यूटी के कांस्टेबल सावन कुमार के यहां से कुछ बरामद नहीं हुआ है. इस छापेमारी के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई कई और जगह छापेमारी कर सकती है.