बिहार के बक्सर जिले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवानों ने एक आठ वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया. कुछ दिन पहले उस बच्ची को दिल्ली से अगवा कर लिया गया था. आरोपी बच्ची को ट्रेन से लेकर जा रहा था. लेकिन बुधवार को वह पकड़ा गया.
आरपीएफ के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए पीटीआई को बताया कि पीड़ित बच्ची को मंगलवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन से छुड़ाया गया और आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है.
बक्सर में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इस मामले में आगे बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके से बच्ची का अपहरण किया गया था. दिल्ली पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सूचना दी थी कि बच्ची को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के एक शहर में ले जाया जा रहा है.
इंस्पेक्टर दीपक के मुताबिक, उसी सूचना के आधार पर उनकी टीम ने फौरन जाल बिछाया और दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली. लेकिन लड़की और आरोपी उसमें नहीं मिले. इसके बाद आरपीएफ को फिर से ताजा जानकारी मिली कि आरोपी लड़की के साथ दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन में यात्रा कर रहा है.
उनके मुताबिक, ये सूचना मिलते ही RPF की टीम ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली और उस लड़की को ढूंढ लिया, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने आरपीएफ की टीम को बच्ची की तस्वीरें उपलब्ध कराई थीं लिहाजा, टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार की शाम बक्सर पहुंच गई. आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पीड़िता और आरोपी को दिल्ली पुलिस की टीम को सौंप दिया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह पैसे के बदले लड़की को बेचने की योजना बना रहा था.