scorecardresearch
 

Bihar: कोविड सेंटर में लटका मिला लैब टेक्नीशियन का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में उलझी पुलिस

बिहार के सीतामढ़ी (Bihar Sitamarhi) के डुमरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला स्थित कोविड सेंटर (covid center) में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक छपरा निवासी एक लैब टेक्नीशियन था. यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का, पुलिस जांच में उलझ गई है.

Advertisement
X
कोविड सेंटर में संदिग्ध रूप से युवक की मौत, फांसी पर लटका मिला शव. (Representative image)
कोविड सेंटर में संदिग्ध रूप से युवक की मौत, फांसी पर लटका मिला शव. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पानी टंकी के पाइप से लटका मिला शव
  • छपरा का निवासी था मृतक लैब टेक्नीशियन

बिहार में सीतामढ़ी (Bihar Sitamarhi) के डुमरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला स्थित कोविड सेंटर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौत की घटना से अफ़रातफ़री की स्थिति हो गई. दरअसल, कोविड सेंटर (covid center) की छत पर पानी टंकी के पाइप से एक स्वास्थ्य कर्मी का शव लटका मिला. यह मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है. मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्वास्थ्य कर्मी संगठन के नेता ने हत्या की बात कही है.

Advertisement

काफी नीचे है पाइप, फिर कैसे की आत्महत्या, हो रही जांच

हालांकि ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. वहीं मौक़े पर पहुंचे ज़िला स्वास्थ्य कर्मी संघ के नेता रामाशंकर सिंह ने मौत को संदेहास्पद बताया है. कोविड सेंटर में पाइप काफ़ी नीचे है और उसमें लटककर आत्महत्या की गुंजाइश नहीं लगती. हालांकि यह जांच का विषय है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद: मूवी देखने के लिए घरवालों ने नहीं दिए 300 रुपए, 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने भी ऑफ द रिकॉर्ड इसे संदेहास्पद बताया है, लेकिन जांच की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही. मृतक की पहचान प्रवीण गिरी के रूप में की गई है, जो बिहार के छपरा ज़िले का रहनेवाला है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement