बिहार में सीतामढ़ी (Bihar Sitamarhi) के डुमरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला स्थित कोविड सेंटर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौत की घटना से अफ़रातफ़री की स्थिति हो गई. दरअसल, कोविड सेंटर (covid center) की छत पर पानी टंकी के पाइप से एक स्वास्थ्य कर्मी का शव लटका मिला. यह मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है. मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. स्वास्थ्य कर्मी संगठन के नेता ने हत्या की बात कही है.
काफी नीचे है पाइप, फिर कैसे की आत्महत्या, हो रही जांच
हालांकि ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. वहीं मौक़े पर पहुंचे ज़िला स्वास्थ्य कर्मी संघ के नेता रामाशंकर सिंह ने मौत को संदेहास्पद बताया है. कोविड सेंटर में पाइप काफ़ी नीचे है और उसमें लटककर आत्महत्या की गुंजाइश नहीं लगती. हालांकि यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद: मूवी देखने के लिए घरवालों ने नहीं दिए 300 रुपए, 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने भी ऑफ द रिकॉर्ड इसे संदेहास्पद बताया है, लेकिन जांच की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही. मृतक की पहचान प्रवीण गिरी के रूप में की गई है, जो बिहार के छपरा ज़िले का रहनेवाला है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.