scorecardresearch
 

यूपी: बिना मास्क पहने चालान काट रहा था दारोगा, वीडियो हुआ वायरल तो SP ने किया लाइन हाजिर

बिजनौर पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया था. लेकिन इस दौरान दारोगा खुद ही बिना मास्क लगाए चेकिंग कर रहा था. बिना मास्क लोगों के चालान काटने वाले दारोगा का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

Advertisement
X
मास्क की चेकिंग कर रही पुलिस (सांकेतिक फ़ोटो)
मास्क की चेकिंग कर रही पुलिस (सांकेतिक फ़ोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मास्क नहीं पहनने वालों का हो रहा था चालान
  • चालान काटने वाले दारोगा ने खुद नहीं पहना था मास्क

कोरोना काल में लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. मास्क नहीं लगाने या कोविड नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन एक्शन ले रहा है. इस बीच यूपी के बिजनौर जिले में चेकिंग कर रहे एक दारोगा को बिना मास्क लगाए चालान काटना भारी पड़ गया. दूसरों को नियम का पाठ पढ़ा रहे दारोगा ने खुद ही मास्क नहीं पहना था. 

Advertisement

दरअसल, बिजनौर पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया था. लेकिन इस दौरान दारोगा खुद ही बिना मास्क लगाए चेकिंग कर रहा था. किसी शख्स ने इस दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. 

ये पूरा मामला जिले के चांदपुर चुंगी के पास का है. जहां जाटान चौकी प्रभारी दारोगा मनोज कुमार का बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काटने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दारोगा कुर्सी पर बैठे नजर आ रहा है और गुजरने वाले वाहन चालकों का चालान काट रहा है. 

गौरतलब है कि चालान भी मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के ही काटे जा रहे थे, लेकिन दूसरों का चालान काटने वाले दारोगा, खुद मास्क नहीं लगाए हुए थे. इसी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वायरल वीडियो की जांच हुई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. धर्मवीर सिंह ने बिना मास्क लगाकर चालान काटने वाले दारोगा मनोज कुमार को अपने कार्य में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन ना करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया. 

Advertisement
Advertisement